Amazon Sale: Amazon पर रोज किसी न किसी Smartphone पर ऑफर्स चलते रहते हैं. आज कुछ स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार ऑफ दिए जा रहे हैं. जी हाँ, महंगे से महंगे Smartphone भी बेहद सस्ते में मिल रहे हैं. अगर आप नए Smartphone की तलाश में हैं लेकिन बजट कम है तो आपके लिए यह सही मौका हो सकता है. इसके साथ ही अगर आप दमदार बैटरी वाला Smartphone खरीदना चाहते हैं, जिसकी बैटरी लंबे दमे तक तक चले तो हम आपको ऐसा फोन बताने वाले हैं, जो सिर्फ 3 हजार रुपये से कम में लिया जा सकता है.
Tecno POVA 3 (128GB Storage) की लॉन्चिंग प्राइज 14,999 रुपये है, लेकिन Amazonपर 11,999 रुपये में मिल रहा है. इस फोन आपको पर 17 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी.
Tecno POVA 3 पर 9,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप अपना कोई पुराना smartphone एक्सचेंज करते हैं तो आपको इतना ऑफ मिल सकता है. लेकिन 9,500 रुपये का पूरा ऑफ आपको तभी मिलेगा जब आपका पुराना smartphone अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो इस smartphone की कीमत 2,499 रुपये हो जाएगी.
-6.9-इंच का IPS LCD
-1080 x 2460 pixels
-HD+ रेजॉल्यूशन,
-20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो
-90Hz रिफ्रेश रेट
-पॉली कार्बोनेट बॉडी
-173.1 x 78.46 x 9.44mm
-7,000mAh बैटरी
-33W फास्ट चार्जर
-डुअल-एलईडी फ्लैश असिस्टेड
-8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
-क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ ट्राइप कैमरा
-इसमें 50-मेगापिक्सल का मैन कैमरा
हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार शुरू…
जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को क्रिसमस बाजार में एक शख्स ने लोगों पर…
अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का विरोध गुजरात में…
ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल…
औरंगजेब के परिवार का एक शख्स कोलकाता के पास रिक्शा चलाता था. यदि उसने कभी…
कानपुर के भौती गांव में धर्म परिवर्तन के चलते एक नाबालिग लड़के के घर छोड़कर…