• होम
  • टेक
  • फोन में स्टोरेज के झंझट से मिलेगा छुटकारा, जानें Jio ने की इस खास सर्विस के बारे में!

फोन में स्टोरेज के झंझट से मिलेगा छुटकारा, जानें Jio ने की इस खास सर्विस के बारे में!

रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ीखुशखबरी दी है। बता दें, जियो ने Jio AI Cloud Storage सर्विस का लाभ देना शुरू कर दिया है। हालांकि, जियो की यह फ्री क्लाउड स्टोरेज सुविधा सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगी। कंपनी ने इसे 299 रुपये या उससे अधिक के प्रीपेड प्लान लेने वाले ग्राहकों के लिए पेश किया है।

Jio AI Cloud Storage, Mukesh Ambani
inkhbar News
  • March 25, 2025 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ीखुशखबरी दी है। बता दें, जियो ने Jio AI Cloud Storage सर्विस का लाभ देना शुरू कर दिया है। यह सुविधा जियो प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के साथ दी जा रही है। पिछले साल नवंबर में, कंपनी ने चुनिंदा यूजर्स को 100GB फ्री AI Cloud Storage उपलब्ध कराना शुरू किया था। लेकिन अब इस सेवा को सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।

किनको मिलेगी ये सर्विस

हालांकि, जियो की यह फ्री क्लाउड स्टोरेज सुविधा सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगी। कंपनी ने इसे 299 रुपये या उससे अधिक के प्रीपेड प्लान लेने वाले ग्राहकों के लिए पेश किया है। वहीं, जियो पोस्टपेड यूजर्स को भी यह सुविधा तभी मिलेगी जब वे 349, 449, 649, 749 या 1549 के प्लान चुनेंगे। बता दें, जियो की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, Jio प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को 50GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। यह एक क्लाउड-बेस्ड सेवा है, जिससे यूजर्स अपने फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को डिजिटल तौर पर जियो के सर्वर पर स्टोर कर सकते हैं।

Jio AI Cloud Storage के फायदे

1. फोन स्टोरेज की बचत: यूजर्स अपने ज़रूरी फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं और फिर उन्हें फोन से डिलीट करके स्टोरेज बचा सकते हैं।

2. डिवाइस एक्सेस की सुविधा: अगर किसी व्यक्ति का फोन खो जाता है या एक्सेस में नहीं है, तो भी यूजर किसी भी डिवाइस से अपनी फाइल्स को क्लाउड स्टोरेज के जरिए प्राप्त कर सकता है।

3. डेटा सुरक्षित: फोन खराब होने या गुम होने की स्थिति में भी आपकी फाइल्स सुरक्षित रहेंगी।

ये भी पढ़ें: खुद को इनफ्लूएंसर्स कह रहे, अच्छी जगह दिमाग लगाओ…कुणाल कामरा विवाद पर बोली कंगना रनौत