नई दिल्ली: सर्दियां आते ही ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और दस्ताने पहनने लगते हैं। लेकिन दस्ताने पहनने के बाद स्मार्टफोन चलाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि टच स्क्रीन पर उंगलियों की सीधी कंडक्टिविटी नहीं होती, जिससे फोन का डिस्प्ले सही तरीके से रिस्पॉन्स नहीं कर पाता। हालांकि, अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक खास फीचर की मदद से यह समस्या आसानी से हल की जा सकती है।
क्यों नहीं करता टच स्क्रीन काम
स्मार्टफोन की स्क्रीन एक खास तकनीक पर आधारित होती है, जिसमें आपकी उंगलियों से निकलने वाली इलेक्ट्रोस्टैटिक ऊर्जा का इस्तेमाल होता है। दस्तानों के कारण यह ऊर्जा स्क्रीन तक नहीं पहुंचती, जिससे टच स्क्रीन इनएक्टिव हो जाती है। लेकिन एंड्रॉयड में मौजूद Gloves Mode फीचर इस समस्या को दूर करने में मदद करता है।
Gloves Mode का करें इस्तेमाल
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Gloves Mode फीचर को ऑन कर आप दस्ताने पहनकर भी फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे एक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सेटिंग्स खोलें और अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं।
2. Accessibility & Convenience का ऑप्शन चुनें फिर नीचे स्क्रॉल करते हुए Accessibility & Convenience के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको Gloves Mode का ऑप्शन मिलेगा, जिसे इनेबल कर दें
यह फीचर ऑन करने के बाद आपकी टच स्क्रीन दस्ताने पहनने के बावजूद आपके टच का रिस्पॉन्स देने लगेगी।
थर्ड पार्टी ऐप्स
अगर आपके फोन में यह सेटिंग मौजूद नहीं है, तो आप थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ऐप्स आपके फोन की टच सेंसिटिविटी को बढ़ाने में मदद करती हैं, जिससे ग्लव्स पहनकर भी फोन चलाना आसान हो जाता है। बता दें यह फीचर खासतौर पर ठंड के मौसम में उपयोगी साबित होता है। दस्ताने पहनकर स्मार्टफोन का इस्तेमाल अब मुश्किल नहीं रह गया है। इस सेटिंग की मदद से आप ठंड से भी बच सकते हैं और अपने डिवाइस को आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: एडवांस टेक्नोलॉजी बन रही जीवन के लिए खतरा, चैटबॉट ने माता-पिता को मारने की दी सलाह