नई दिल्ली : आप Google का Gmail इस्तेमाल तो कर ही रहे होंगे. जीमेल अब दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ईमेल ऐप है. बता दें कि Gmail का उपयोग व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों उद्देश्यों के लिए किया जाता है. Gmail कंपनियों के लिए भी एक सेवा प्रदान करता है, और अब जीमेल […]
नई दिल्ली : आप Google का Gmail इस्तेमाल तो कर ही रहे होंगे. जीमेल अब दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ईमेल ऐप है. बता दें कि Gmail का उपयोग व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों उद्देश्यों के लिए किया जाता है. Gmail कंपनियों के लिए भी एक सेवा प्रदान करता है, और अब जीमेल को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि गूगल को इस पर सफाई देनी पड़ी है, तो जानें मामला….
Gmail के बंद होने की कई खबरें आ रही हैं, इस रिपोर्ट के अनुसार Gmail आखिरकार अगस्त 2024 में रिटायर हो जाएगा, और इसके बाद आप Gmail सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. बता दें कि Gmail के एक्स में बंद होने को लेकर कई दावे किए गए हैं, तो वहीं एलन मस्क ने एक्समेल के लॉन्च का दावा करती है. इसके दौरान लोगों को लगा कि शायद Gmail सचमुच बंद हो जाएगा, लेकिन ये दावा पूरी तरह से गलत था.
Gmail बंद नहीं हो रहा है. इस बात की जानकारी खुद गूगल ने एक्स पर एक पोस्ट में दी है. बता दें कि Gmail ने अपने पोस्ट में कहा है कि वो Gmail में ही रहेगा. हालांकि ये सारा गड़बड़झाला Gmail फीचर के बंद होने से शुरू हुआ, Google Gmail के मूल HTML वर्जन को हटा देगा, जिसका उपयोग कोई नहीं करता है. इसका एलान पिछले साल सितंबर में किया गया था.
अब आप जान सकते हैं अनजान नंबर से कौन कर रहा है कॉल, CNAP पर TRAI की मांग