WhatsApp: व्हाट्सएप (WhatsApp) देश ही नहीं दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. अब WhatsApp में यूँ तो आपको कई सारी सहूलियतें देखने को मिल जाती है. इन्हीं में से एक है इंस्टेंट ब्लॉकिंग. अब आज के समय में लगभग हर स्मार्टफोन चलाने वाला व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है. […]
WhatsApp: व्हाट्सएप (WhatsApp) देश ही नहीं दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. अब WhatsApp में यूँ तो आपको कई सारी सहूलियतें देखने को मिल जाती है. इन्हीं में से एक है इंस्टेंट ब्लॉकिंग.
अब आज के समय में लगभग हर स्मार्टफोन चलाने वाला व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है. ऐसे में हर कोई जानता है कि व्हाट्सएप के ब्लॉक फीचर की मदद से आप उन लोगों को महज कुछ सेकंड के अंदर ब्लॉक कर सकते हैं जिनसे आपको परेशानी हो रही है या फिर उन्हें भी ब्लॉक कर सकते हैं जिनसे आप बात नहीं करना चाहते।
अब बात आती है कि अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया हो लेकिन फिर भी आप उस व्यक्ति से कन्वर्सेशन करना चाहते हैं. तो ऐसे में WhatsApp की ये ट्रिक आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. आपको बताते चलें कि व्हाट्सएप पर आप ब्लॉक होने के बाद भी उस व्यक्ति को मैसेज कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने किसी करीबी दोस्त या जानकर की मदद लेनी होगी। आइये आपको बताते हैं कि अब करना क्या है?
इसके लिए आपको ये करना होगा कि आपको अपने एक कॉमन फ्रेंड को बोलना है कि वो आपको और उस इंसान को जिसने आपको ब्लॉक कर दिया है, दोनों का नंबर सेव कर ले और फिर एक ग्रुप बना कर आप दोनों को उसमें ऐड कर दें. इसके बाद जिसने ग्रुप बनाया है वो ग्रुप से लेफ्ट यानी कि एग्जिट कर दे. अब आप इस ग्रुप में ऐड होने के बाद उस इंसान को बड़ी आसानी से खुद को अनब्लॉक करने के लिए बोल सकते हैं.