नई दिल्ली: आज के समय में आपको हर स्मार्टफोन में लेटेस्ट फीचर्स तो मिल ही जाते हैं, लेकिन फीचर्स के साथ-साथ लुक भी बेहद इम्पोर्टेन्ट होता हैं. जी हाँ, स्मार्टफोन के डिजाइन और कलर भी कुछ अलग तो मजा आ जाता है. अगर आपको भी इस तरह के स्मार्टफोन की तलाश हैं तो हम आपक […]
नई दिल्ली: आज के समय में आपको हर स्मार्टफोन में लेटेस्ट फीचर्स तो मिल ही जाते हैं, लेकिन फीचर्स के साथ-साथ लुक भी बेहद इम्पोर्टेन्ट होता हैं. जी हाँ, स्मार्टफोन के डिजाइन और कलर भी कुछ अलग तो मजा आ जाता है. अगर आपको भी इस तरह के स्मार्टफोन की तलाश हैं तो हम आपक बता दें कि शाओमी (Xiaomi) ने एक स्मार्टफोन Xiaomi 12 Lite लॉन्च किया है, जिसमें आपको फीचर्स तो बेहद अच्छे मिलेंगे ही इसके अलावा लुक में भी यह काफी खूबसूरत है. आइए ग्लोबली लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ जानते हैं..
बताते चलें, कि शाओमी (Xiaomi) ने अपना नया स्मार्टफोन, Xiaomi 12 Lite आज यानी 9 जुलाई, 2022 को मार्केट में पेश कर दिया है. काफी हफ्तों से स्मार्टफोन ब्रांड इस स्मार्टफोन को टीज कर रहा था जिसके बाद अब जाकर इस फोन को रिलीज कर दिया गया है. बता दें, इसे चार रंगों में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है.
आइए अब जाना लेते हैं कि Xiaomi 12 Lite का लॉन्च प्राइस क्या है. Xiaomi 12 Lite को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसकी प्राइस लिस्ट कुछ इस प्रकार है:-
6GB RAM + 128GB = $399 (31,600 रुपये)
8GB RAM + 128GB = $449 (35,600 रुपये)
8GB RAM + 256GB = $499 (39,600 रुपये)
बता दें इन स्मार्टफोन्स को शाओमी के आधिकारिक ऑनलाइन चैनल्स से आसानी से खरीदा जा सकता है.
-6.55-इंच के एमोलेड फुल एचडी+ डिस्प्ले,
-20:9 के एस्पेक्ट रेशियो,
-2400 x 1080 पिक्सल के रेसोल्यूशन और
-950nits की पीक ब्राइटनेस
-डॉल्बी विजन सपोर्ट
-Snapdrago 778G SoC प्रोसेसर
-यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,
-ब्लूटूथ v5.2
-वाईफाई 6
-4300mAh की बैटरी
-67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट