XIAOMI Tops The Indian Smartphone Market: चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में सैमसंग को पछाड़कर सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी में टॉप पोजिशन हासिल किया है. एक कंसल्टिंग फर्म की रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल शाओमी ने भारत में 4 करोड़ 10 लाख स्मार्टफोन बेचे हैं, वहीं सैमसंग ने 3 करोड़ 54 लाख स्मार्टफोन बेचे हैं. भारत में स्मार्टफोन मार्केट में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. शाओमी लोगों को अच्छी टेक्नॉलजी से लैस किफायती स्मार्टफोन का विकल्प देती है.
नई दिल्लीः भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीन की प्रमुख स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) कामयाबी के नए परचम लहरा रही है. आलम यह है कि 5 वर्षों में ही कंपनी ने स्मार्टफोन के मामले में भारतीय बाजार पर कब्जा कर लिया है. कंसल्टिंग फर्म Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की कंपनी शाओमी ने साल 2018 के दौरान भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं. वहीं वर्षों तक इंडियन स्मार्टफोन मार्केट पर कब्जा करने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग शाओमी से पिछड़कर दूसरे नंबर पर चली गई है. दरअसल, पिछले 5 वर्षों के दौरान शाओमी ने तरह-तरह के किफायती फोन लोगों के सामने पेश किए और उसने पहले से भारतीय बाजार में मौजूद सैमसंग, नोकिया, माइक्रोमैक्स, एलजी और कई अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनी को पीछे छोड़ते हुए लोगों के सामने काफी सारे विकल्प दिए, जिसकी बदौलत शाओमी के स्मार्टफोन आज भारत की सबसे ज्यादा बिकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=wqp-ChirfsY