Xiaomi Redmi Smart TV: शाओमी जल्द ही जल्द ही रेडमी ब्रांड के तहत दो नए बजट स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी के स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की खबरें लीक हुई हैं. बताया जा रहा है कि शाओमी रेडमी चीन में 40 इंच और 70 इंच के दो स्मार्ट टीवी पेश करेगा. रेडमी टीवी की कीमत अन्य स्मार्ट एलईडी और 4K UHD की तुलना में कम होगी. पहले रेडमी स्मार्ट टीवी को चीन में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद भारत समेत अन्य देशों में इसे बेचा जाएगा.
नई दिल्ली. शाओमी अपने सब ब्रांड रेडमी की दो नई स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. शाओमी रेडमी टीवी की लॉन्चिंग को लेकर कई तरह की खबरें जारी हैं. रेडमी ब्रांड के तहत अभी तक कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन ही बेचती आई है, अब इस ब्रांड के जरिए कंपनी स्मार्ट एलईडी टीवी भी बेचेगी. रेडमी टीवी स्मार्टफोन की ही तरह बजट ग्राहकों के लिए होगी. यानी कि रेडमी टीवी के दाम अन्य स्मार्ट एलईडी टीवी की तुलना में कम होंगे. वर्तमान में शाओमी अपने Mi ब्रांड के तहत दुनियाभर में एलईडी टीवी बेच रही है, लेकिन रेडमी स्मार्ट टीवी में अन्य स्मार्ट एलईडी और 4K UHD टीवी की तुलना में कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे. शाओमी की तरफ से रेडमी टीवी की लॉन्चिंग के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन लीक हुई खबरों के मुताबिक शाओमी शुरुआत में 40 इंच और 70 इंच के दो स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेडमी अब मोबाइल फोन के अलावा टीवी बाजार में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है. जल्द ही शाओमी रेडमी के दो नए टीवी लॉन्च हो सकते हैं. खबरों के मुताबिक रेडमी टीवी को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद धीरे-धीरे अन्य देशों में इसकी बिक्री शुरू होगी. शाओमी रेडमी का भारत में बहुत बड़ा बाजार है, स्मार्टफोन सेगमेंट में शाओमी भारत की लीडिंग कंपनी है. इसको देखते हुए शाओमी रेडमी टीवी को भारत में भी बाद में लॉन्च किया जा सकता है.
हालांकि रेडमी टीवी के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में कुछ खास जानकारी लीक नहीं हुई है. माना जा रहा है कि कंपनी अपने ग्राहकों को रेडमी टीवी में कम कीमत पर ज्यादा फीचर्स देगी. रेडमी टीवी की कीमत Mi एलईडी टीवी उत्पादों से कम होगी.
रेडमी स्मार्ट टीवी को कंपनी इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च कर सकती है. दूसरी ओर प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस के भी इस साल के आखिर तक स्मार्ट एलईडी टीवी लॉन्च करने की खबर है. यदि ये दोनों कंपनियां स्मार्ट टीवी बाजार में अपने प्रोडक्ट्स उतारती हैं तो सोनी, तोशिबा और सैमसंग जैसे ब्रांड्स को भारी चुनौती मिलेगी.