Xiaomi Redmi Note 7 Sale: फ्लिपकार्ट और एमआई. कॉम पर बुधवार को 12 बजे शाओमी रेडमी नोट 7 की सेल होगी. इसके अलावा हर हफ्ते इस फोन की फ्लैश सेल भी होती है. इस फोन के 3 जीबी+ 32 जीबी वाले मॉडल की कीमत 9,999 रुपये और 4जीबी+64जीबी वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है.
नई दिल्ली. रेडमी नोट 7 की बुधवार को सेल होगी. दोपहर 12 बजे से ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट और एमआई.कॉम से खरीद सकते हैं. हर हफ्ते इस फोन की फ्लैश सेल चलती है. इस फोन को फरवरी में लॉन्च किया गया था. 48 मेगापिक्सल रियल कैमरे से लैस रेडमी नोट 7 में स्नैपड्रैगन 660 एसओसी प्रोसेसर लगा है और बैटरी 4000 एमएएच की है.
इसका प्राइमरी कैमरा 12+2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला है. इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनिंग सिस्टम भी है. रेडमी नोट 7 तीन रंगों – ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू में उपलब्ध है. इसके 3 जीबी+ 32 जीबी वाले मॉडल की कीमत 9,999 रुपये और 4जीबी+64जीबी वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है.
क्या है खासियतें: इस फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इसमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. रेडमी नोट 7 में मेमोरी कार्ड के जरिए मेमोरी को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट है, जिससे बैटरी तेजी से चार्ज होती है. इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5एमएम ऑडियो जैक और ड्यूल सिम सपोर्ट (हायब्रिड) दिया गया है. सॉफ्टवेयर की बात करें को रेडमी नोट 7 एंड्रॉयड 9 MIUI 10 पर चलता है, जिसमें फेस अनलॉक फीचर्स भी हैं.
रेडमी नोट 7 प्रो भी मचा रहा धमाल: इसके अलावा कंपनी ने इस फोन का प्रो वर्जन भी लॉन्च है. रेडमी नोट 7 प्रो भी मार्केट में काफी पॉपुलर है. इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है. इससे पहले कंपनी ने सारे फोन 4 जीबी सेगमेंट में उतारे थे. 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं 6 जीबी+ 128 जीबी वाले मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है. रेडमी नोट 7 प्रो में सोनी का 48 मेगापिक्सल IMC586 सेंसर वाला कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा भी है. सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल वाला कैमरा लगा है.