Xiaomi Redmi Note 7 Pro Launch: रेडमी नोट 7 का अपग्रेडेड वर्जन रेडमी नोट 7 प्रो शाओमी अगले महीने लॉन्च कर सकता है. इस फोन की कीमत 13,500 से 15,700 के बीच हो सकती है. रेडमी नोट 7 की तरह इसमें भी 48 मेगापिक्सल का जबरदस्त कैमरा होगा. इस फोन में इमेज सेंसर को भी बेहतर किया गया है.
नई दिल्ली. शाओमी रेडमी नोट 7 का अपग्रेडेड वर्जन रेडमी नोट 7 प्रो अगले महीने लॉन्च कर सकता है. यह फोन ताकतवर प्रोसेसर और शानदार कैमरा फीचर से लैस होगा. वीबो पर इस फोन से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं. चीन में इस फोन की कीमत 1,399 से लेकर 1,499 युआन होगी. इसका मतलब है कि रेडमी नोट 7 प्रो की कीमत भारत में 13,500-15,700 रुपये के बीच होगी. रेडमी नोट 7 चीन में करीब 11,000 रुपये में बिक रहा है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस फोन में रेडमी नोट 7 की तरह 48 मेगापिक्सल कैमरा होगा, लेकिन बेहतर इमेज सेंसर के साथ.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी ने रेडमी नोट 7 प्रो में Sony IMX586 इमेज सेंसर इस्तेमाल किया है. सोनी के मुताबिक इससे कम रोशनी में भी अच्छी फोटो ली जा सकती है. यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर पर चलेगा. 2019 में ही शाओमी ने ऐलान किया था कि वह Snapdragon 675 पर चलने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. डिजाइन की बात करें तो शाओमी ने रेडमी नोट सीरीज के फोन के बैक में ग्लास फीचर दिया है. यह फोन नॉच डिस्प्ले से भी लैस हो सकता है.
फिलहाल फोन में कितने एमएएच की बैटरी होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. रेडमी नोट 7 पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ था और कंपनी ने दावा किया था कि वह सिर्फ जनवरी में ही 10 लाख स्मार्टफोन बेच देगी. इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखते हुए यह ज्यादा मुश्किल भी नहीं है. अगर इस फोन की कीमत 15000 के आसपास होती है तो इसका मुकाबला आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1, मोटो जी6, रियलमी 2 प्रो, रियलमी 1, हॉनर 9एन से होगा. ये फोन भी कम कीमत में ग्राहकों को शानदार स्पेसिफिकेशन दे रहे हैं.