Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2 Sale: शाओमी ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन मॉडल Redmi Note 5 Pro और Redmi Y2 पर लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट ऑफर दे रही है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, अमेजन और @mi.com पर 4 मार्च रात 12 बजे से यह सेल शुरू हो जाएगी. सेल के दौरान ये दोनों फोन 2,000 रुपये तक सस्ते दाम में मिल रहे हैं.
नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन मॉडल्स Redmi Note 5 Pro और Redmi Y2 पर लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट ऑफर निकाला है. कंपनी ने सेल के जरिए सीमित समय के लिए इन दोनों स्मार्टफोन्स के दाम 2 हजार रुपये तक कम किए हैं. रेडमी की यह मोबाइल फोन सेल 4 मार्च को मध्यरात्रि से शुरू होगी. सेल में Xiaomi Redmi Note 5 Pro पर 2,000 रुपये और Redmi Y2 पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. आप ई कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर जाकर ये फोन खरीद सकते हैं.
शाओमी इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी है. ट्वीट में कंपनी ने बताया है कि Redmi Note 5 Pro और Redmi Y2 पर यह डिस्काउंट ऑफर सीमित समय और सीमित स्टॉक पर ही है. मतलब यह कि स्टॉक खत्म होने के बाद कंपनी इन हैंडसेट्स को फिर से पहले वाले दामों पर ही बेचेगी. सेल के दौरान Redmi Note 5 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत 12,999 रुपये से घटाकर 10,999 रुपये कर दी गई है. वहीं इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये से घटाकर 11,999 रुपए कर दी गई है.
इसके साथ ही सेल के दौरान Redmi Y2 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज का वेरिएंट 9,999 रुपये के बजाय 7,999 रुपये में मिलेगा. वहीं इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी रैम की कीमत भी 10,999 रुपये से घटाकर 9,999 रुपये कर दी गई है. यदि आप इन दोनों स्मार्टफोन में से किसी एक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है.
These two have set the benchmarks in their categories. Right time to own them at an unbeatable price! Get yours from https://t.co/D3b3Qt4Ujl, @amazonIN and @Flipkart starting midnight. Limited period offer, limited stocks! pic.twitter.com/HeudzKTame
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) March 4, 2019
Redmi Note 5 Pro के स्पेसिफिकेशन-
यह एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप वाला फोन है जिसमें बैकसाइड 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे हैं. वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. रेडमी नोट 5 प्रो में Snapdragon 636 प्रोसेसर लगा है. साथ ही 5.99 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 4,000 mAH की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन में है. यह फोन लेक ब्लू, ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और रेड कलर में उपलब्ध है.
Redmi Y2 के स्पेसिफिकेशन-
इस फोन में आपको 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसके अलावा रेडमी वाई 2 में 5.99 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, Snapdragon 625 octa-core प्रोसेसर, 3,080 mAH की बैटरी, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं. यह शाओमी का एक बेहतरीन बजट फोन है.