Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi Redmi Note 5 Pro ने भारत में लॉन्च किया नया रेड वेरियंट, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Redmi Note 5 Pro ने भारत में लॉन्च किया नया रेड वेरियंट, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Redmi Note 5 Pro ने भारत में अपना नया रेड कलर वेरियंट लॉन्च किया है. शाओमी ने युवाओं के बीच लोकप्रिय रेडमी नोट 5 प्रो से जुड़ी ये जानकारी ट्विटर के जरिए अपने ग्राहकों तक पहुंचाई. यहां हम आपको इस स्मॉर्टफोन के फीचर्स, कीमत और वेरियंट की जानकारी दे रहे हैं.

Advertisement
xiaomi note 5 pro red variant
  • September 4, 2018 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Xiaomi Redmi Note 5 प्रो ने अपना नया रेड कलर भारत में वेरियंट लॉन्च किया है. बीते मंगलावार को रेडमी ने ट्विटर के जरिए इसकी घोषणा की. ये फोन 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ दो वेरियंट में मिलता है. काफी लोकप्रिय रहा है ये स्मार्टफोन अभी तक भारतीय बाजारों में ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लू कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है. बताते चलें कि शाओमी रेडमी सीरीज़ की 5वीं सालगिरह मना रहा है.

Xiaomi Redmi Note 5 Pro के फीचर्स
1080×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ इस फोन का डिस्प्ले 5.99 इंच का है. इस स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का प्रोसेसर लगा हुआ है. साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज इसमें उपलब्ध है जिसे 128 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. डुअल सिम, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ जीपीएस, वाईफाई, ओटीजी एफएम, यूएसबी जैसे फीचर भी फोन में उपलब्ध हैं. वहीं फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है जबकि 20 मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट शूटर कैमरा है. 4000 एमएएच की बैटरी वाला ये फोन साइज में 158.60 x 75.40 x 8.05 मिलीमीटर और वज़न में 181 ग्राम का है.

Xiaomi Redmi Note 5 Pro की कीमत
ये फोन फ्लिपकार्ट के अलावा एमआई डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो अगर आप फोन का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट लेते हैं तो इसकी कीमत 14,999 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में इस फोन की कीमत 16,999 रुपये है.

Xiaomi Mi A2 Lite: लॉन्च से पहले शाओमी मी ए2 लाइट की बिक्री यहां हुई शुरू, संभावित कीमत से भी कम है दाम

Xiaomi Poco F1: शाओमी पोको एफ1 की बिक्री आज से शुरू, फ्लिपकार्ट और mi.com से खरीदें ऑनलाइन

Tags

Advertisement