नई दिल्ली. खबरें है कि शाओमी अपना एक नया स्मार्टफोन बाजार में जल्द उतारने वाला है. ये बेहद कम कीमत पर लाया जाएगा. अभी कंपनी ने एक आधिकारिक घोषणा करके बताया था कि जल्द ही वो रेडमी नोट 7 लॉन्च करेंगे जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. इसके साथ ही कहा जा रहै है कि कंपनी एक और फोन लॉन्च करेगी. ये कंपनी का पहला एंड्रॉयड गो फोन होगा. इस फोन का नाम भी रेडमी गो रखा गया है. हालांकि इसके लिए कंपनी ने अभी को आधिकारिक जानकारी नहीं दी हैं लेकिन ऑनलाइन इसकी जानकारी लीक हो गई है. इस फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन के साथ कुछ तस्वीरें भी ऑनलाइन लीक हुई. बता दें कि एंड्रॉयड गो फोन सस्ते होते हैं और रेडमी का ये फोन भी कम कीमत का ही होगा. इस फोन की कीमत लगभग 5,000 रुपये हो सकती है.
जानें इस फोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स.
- शाओमी का रेडमी गो इसके पहले फोन रेडमी 5ए की ही तरह दिखता है, जिसे कंपनी ने रेडमी 6 ए के बाजार में आने के बाद बेचना बंद कर दिया था. रेडमी गो की प्लास्टिक बॉडी होगी. इसमें दोनों फ्रंट और बैक पैनल पर सिंगल कैमरा दिया जाएगा. ये देखने में भले ही फैंसी न लगे लेकिन इसे मजबूती दी जाएगी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फोन नीले, काले, सिल्वर जैसे फंकी रंगों में आएगा. इसमें और रंग भी हो सकते हैं.
- इसमें 16: 9 डिस्प्ले, 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज होने की संभावना हैं. रेडमी गो के फीचर ज्यादातर रेडमी 5 ए के समान होंगे. इसमें रैम, स्टोरेज, सॉफ्टवेयर और रियर कैमरा में ही अंतर होगा. इसमें 5 इंच के एलसीडी डिस्प्ले, 16: 9 एस्पेक्ट रेशो और 1280 x 720 पिक्सल के स्क्रीन रेजल्यूशन का होगा. इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और एंट्री लेवल फोन के लिए डिजाइन क्वालकॉम प्रोसेसर होगा. इसकी बैटरी 3000एमएएच होगी और साथ में 5वी1ए चार्जर दिया जाएगा.
- ये भी 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ये एंड्रॉयड गो पर चलेगा और इस मैप्स गो, यूट्यूब गो पहले से ही मिलेंगे. इसमें पीछे 8 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए आगे 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. इसकी कीमत कम रखी जाएगी.
- ज्यादातर एंड्रॉइड गो फोन सस्ते ही हैं. कहा जा रहा है कि रेडमी गो की कीमत लगभग 5,000 रुपये होगी. हालांकि ये भी अटकलें हैं कि फोन को भारतीय बाजार में बिकवाने के लिए कीमत 4,000 रुपये से कम रखी जाए. शायद इसे 3,000 रुपये से 3500 रुपये के बीच बेचा जाएगा. दरअसल पहले और कंपनियों के एंड्रॉयड गो फोन ज्यादा कीमत के कारण बिक नहीं पाए. कहा जा रहा है कि रेडमी गो भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है. ये रेडमी नोट 7 के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
Samsung galaxy phone S10 feature: सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस फोन के फीचर्स इंटरनेट पर हुए लीक, जानें इनकी खासियत
Mobiistar X1 Notch Review: मोबिस्टार ने X1 Notch के शानदार लुक और सेल्फी कैमरे से दिल जीतने की कोशिश की है