Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi Redmi 8A Launched in India: शाओमी ने भारत में लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन रेडमी 8ए, कीमत 6,499 रुपये से शुरू, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Redmi 8A Launched in India: शाओमी ने भारत में लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन रेडमी 8ए, कीमत 6,499 रुपये से शुरू, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Redmi 8A Launched in India, Xiaomi ne Bharat me launch liya Redmi 8A: शाओमी ने भारत में बजट स्मार्टफोन रेडमी 8ए लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 6,499 रुपये रखी गई है. रेडमी 8ए भारत में 29 सितंबर से फ्लिपकार्ट और Mi.com के माध्यम से बिक्री पर रहेगा. रेडमी 8ए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 एसओसी द्वारा संचालित है और 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है. जानें इसके वेरिएंट की कीमत, अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.

Advertisement
Xiaomi Redmi 8A Launched in India
  • September 25, 2019 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. शाओमी ने भारत में बजट स्मार्टफोन के रूप में रेडमी 8ए लॉन्च किया है. रेडमी 7ए के बाद कंपनी ने इसी का अपडेट वर्जन निकाला है. इस नए 8ए में नया डिजाइन, बड़ा डिस्प्ले और बेहतर कैमरा सेंसर, और यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. रेडमी 8ए डिस्प्ले के ऊपर वाटरड्रॉप-स्टाइल डॉट नॉच के साथ आने वाला लाइनअप का पहला स्मार्टफोन है. फोन में पी 2 आई स्प्लैश-प्रतिरोधी कोटिंग, समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, फिंगरप्रिंट स्कैनर के बजाय एआई फेस अनलॉक और एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है. रेडमी 8ए बूट कस्टम एमआईयूआई एंड्रॉइड ओएस बॉक्स से बाहर है.

भारत में रेडमी 8ए की कीमत 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 6,499 रुपये से शुरू होती है. इसके 3जीबी + 32जीबी वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है. ग्राहक Mi.com और फ्लिपकार्ट से 29 सितंबर से शुरू होने वाले सेल में इसे खरीद सकते हैं. कंपनी का कहना है कि यह जल्द ही ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए उपलब्ध हो जाएगा. यह सनसेट रेड, ओशन ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रेडमी 8ए में 6.22-इंच का डिसप्ले दिया गया है जो एचडी + रेजोल्यूशन, उच्च स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के लिए एक पायदान और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन देता है. हैंडसेट के मुख्य शाओमी में वही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर चिपसेट का उपयोग किया जाता है जो उसके पूर्ववर्ती रेडमी 7ए स्मार्टफोन में होता है. एसओसी को बेस वैरिएंट के लिए 2जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज के साथ रखा गया है, जबकि टॉप-एंड वैरिएंट 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है. दोनों वेरिएंट में स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए, रियर पर 12-मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है. बेहतर क्वालिटी के लिए कैमरे में 1.4-माइक्रोन पिक्सेल आकार और एआई एकीकरण है. फोन के फ्रंट कैमरे में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल शूटर दिया गया है. रेडमी 8ए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 18वॉट फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आएगा. बॉक्स में 10वॉट का चार्जर दिया जा रहा है. रेडमी 8ए में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4 जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी के साथ डूअल सिम स्पोर्ट और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी विकल्प हैं.

Xiaomi Mi Smart Band 4 Launched: वर्कआउट फीचर्स के साथ शाओमी एमआई बैंड 4 भारत में हुआ लॉन्च, 19 सितंबर को होगी पहली सेल

Xiaomi Mi TV Launched: शाओमी ने भारत में लॉन्च किए एमआई टीवी 4A और 4X के कई वेरिएंट, जानें कीमत और फीचर्स

Tags

Advertisement