Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Redmi 8 India Launched: 7,999 की कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ शाओमी रेडमी 8 मोबाइल फोन, जानें स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Redmi 8 India Launched: 7,999 की कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ शाओमी रेडमी 8 मोबाइल फोन, जानें स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Redmi 8 India Launched, Xiaomi Redmi 8 Mobile Phone ki Price, Specifications: शाओमी ने भारत में रेडमी 8 मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन के दो वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारे गए है. इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. शाओमी रेडमी 8 फोन की बिक्री 12 अक्टूबर से शुरू होगी. इसे फ्लिपकार्ट और mi.com से खरीदा जा सकेगा. आइए जानते हैं रेडमी 8 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स.

Advertisement
Redmi 8 India Launched
  • October 9, 2019 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Redmi 8 India Launched: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में रेडमी 8 मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है. रेडमी 8 के भारत में शुरुआती दाम 7,999 रुपये रखे गए हैं. इस फोन की पहली सेल 12 अक्टूबर को होगी. रेडमी 8 फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 5,000mAh की बैटरी, फास्ट चार्जिंग मोड जैसे कई खास स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन के भारत में दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं.

Redmi 8 की भारत में कीमत-
शाओमी रेडमी 8 मोबाइल फोन में किफायती दामों में कई खास फीचर्स मिल रहे हैं. यह फोन बजट ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. रेडमी 8 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 7,999 रुपये रखे गए है. वहीं इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है,

Redmi 8 पर ऑफर-
शाओमी इंडिया रेडमी 8 पर खास ऑफर भी लेकर आई है. रेडमी 8 फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट स्टोरेज के पहले 50 लाख हैंडसेट्स 1,000 रुपये कम यानी 7,999 रुपये में बेचे जाएंगे. इस दौरान जो ग्राहक रेडमी 8 का 3 जीबी रैम वाला मॉडल ऑर्डर करेंगे उन्हें भी 4 जीबी रैम वाला हैंडसेट ही दिया जाएगा.

Redmi 8 कलर्स, उपलब्धता –
शाओमी रेडमी 8 मोबाइल फोन 3 कलर ऑप्शंस- ओइनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू में उपलब्ध है. रेडमी 8 फोन की भारत में बिक्री शनिवार 12 अक्टूबर आधी रात से शुरू होगी. इस फोन को आप ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, mi.com और Mi होम स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Redmi 8 के स्पेसिफिकेशंस-
शाओमी रेडमी 8 में 6.22 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले लगी है जो कि डोट नोच डिजाइन और कॉर्नर गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ आती है. इस फोन में क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर लगा है. यह एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर काम करता है.

Redmi 8 के फीचर्स-
शाओमी रेडमी 8 मोबाइल फोन में ग्राहकों को सस्ते दाम पर कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. हालांकि फोन के साथ ग्राहकों को 10W का चार्जर ही दिया जा रहा है. सबसे खास बात इस फोन में यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है. रेडमी 8 में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है.

Redmi 8 कैमरा-
शाओमी रेडमी 8 स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX363 प्राइमरी सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लगा है. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है.

Also Read ये भी पढ़ें-

शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो 16 अक्टूबर को भारत में होगा लॉन्च, कम कीमत में शानदार फीचर्स

वनप्लस टीवी क्यू1 और क्यू1 प्रो पर मिल रही 5,000 रुपये तक की छूट, जानिए कैसे

Tags

Advertisement