Xiaomi Redmi 8 India Launch: शाओमी 9 अक्टूबर को भारत में रेडमी 8 मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रहा है. शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी रेडमी 8 को बुधवार को लॉन्च करेगी. रेडमी 8 मोबाइल फोेन पूर्व में आए रेडमी 7 का अगला वर्जन होगा. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा. वहीं रेडमी 7 से ज्यादा पावरफुल बैटरी और प्रोसेसर लगा होगा.
नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत में 9 अक्टूबर को रेडमी 8 मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रही है. शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने बताया कि रेडमी 8 की भारत में आधिकारिक लॉन्चिंग बुधवार 9 अक्टूबर 2019 को होगी. शाओमी ने हाल ही में रेडमी 8A मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में उतारा था. उसी समय खुलासा हो गया था कि रेडमी 8 को भी यहां लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इस फोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसके बारे में इंटरनेट पर कुछ जानकारियां लीक हुई हैं.
शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर बताया कि रेडमी 8 को 9 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ टीज किए गए फोटो के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं कि यह एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप फोन होगा. वहीं इसकी बैटरी लाइफ और पर्फोर्मेंस अच्छी होगी. हालांकि इसके अलावा रेडमी 8 के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है.
Mi fans! Just when you thought the #Diwali action has reached a peak, here's #BatteryCameraAction!
Battery champion with 4⃣/_ _ arriving on 9th Oct.
It's time to do moooooooore!
📸 Click more
🔋 Watch more
🎮 Play more
💾 Store moreRT if you know what's coming. 🔄#Xiaomi ❤️ pic.twitter.com/71LxSA4iyk
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) October 3, 2019
चीन की एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि शाओमी रेडमी 8 में 6.21 इंच की डिस्प्ले आने की संभावना है. यह फोन स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट से लैस होगा जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा. यह फोन पूर्व में आए शाओमी के रेडमी 7 का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा. इसमें रेडमी 7 से ज्यादा पावरफुल बैटरी और प्रोसेसर दिया जाएगा.
दिवाली सेल में अब तक शाओमी ने बेचे 2.5 लाख Mi TV-
मनु कुमार जैन ने गुरुवार को यह भी बताया कि अमेजन, फ्लिपकार्ट और mi.com पर जारी दिवाली फेस्टिवल सेल के दौरान भारत में 2.5 लाख से भी ज्यादा Mi TV बेचे गए हैं. यह पहली बार है जब किसी एक ब्रांड के स्मार्ट टीवी इतनी ज्यादा मात्रा में एक साथ ऑनलाइन बेचे गए हों. उन्होंने बताया कि इस दौरान कंपनी हर मिनट में 43 Mi TV की सेल की.