नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है. कंपनी कस्टमर को सही दाम में अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च करती रहती है. लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए शाओमी जल्द ही अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि शओमी का सबसे नया स्मार्टफोन Redmi 7A भारत में 4 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी की मानें तो शओमी का यह स्मार्टफोन में ग्राहकों को दमदार प्रोसेसर दिया जा रहा है, जो इसके पिछले स्मार्टफोन Redmi 6A से कही गुना ज्यादा बेहतर होगा.
शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर बताया कि मी कंपनी के फैन्स के लिए कुछ एक्साइटिंग होने वाला है. कंपनी अपने फैन्स के लिए रेडमी 7ए को 4 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है. उन्होंने बताया कि इससे पहले इस सीरीज के स्मार्टफोन Redmi 4A, Redmi 5A, Redmi 6A जो मार्केट में आए थे इन सभी मोबाइल में क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया था. वहीं Redmi 7A स्मार्टफोन को क्वालकोम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ बनाया गया है. इसके अलावा इसमें Redmi 6A की तरह मीडिया टेक चिपसेट भी नहीं दिया गया है.
रेडमी 7ए स्मार्टफोन के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.4 इंच की IPS LCD डिस्प्ले ग्राहकों को दी जा रही है. ये डिस्प्ले एचडी+ रेजोल्यूशन में होगी. ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में आगे और पीछे दोनों तरफ सिंगल सेसंर लगया गया है. सेल्फी के शौकीन लोगों का भी कंपनी ने खास ध्यान रखा है और रेडमी 7ए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. रेडमी 6ए स्मार्टफोन को MIUI 10 पर चलता है और एंड्रॉइड वर्जन 9 Pie दिया गया है. Redmi 7A मोबाइल में 4,000mAh की बैटरी ग्रहाकों को दी जाएगी.
आपको बता दें कि Redmi 7A स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक रेडमी 7ए फोन की भारत में कीमत 7 से 8 हजार रुपये के करीब रहने वाली है. इससे पहले के Redmi 4A, 5A और 6A स्मार्टफोन्स भारत में काफी पसंद किए गए है. ये स्मार्टफोन इस साल अप्रैल तक 23.6 मिलियन स्मार्टफोन्स बिक चुके हैं.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…