Xiaomi Redmi 7A Launch Date India:चीनी स्मार्टफोन निर्मीता कंपनी शाओमी कल यानी कि 4 जुलाई को एक किफायती स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी का यह रेडमी 7ए मोबाइल फोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. हालांकि भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. कल लॉन्च होने वाले Redmi 7A स्मार्टफोन की कीमत 7-8 हजार के बीच हो सकती है. Redmi 7A मोबाइल में 4,000mAh की बैटरी ग्रहाकों को दी जाएगी.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है. कंपनी कस्टमर को सही दाम में अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च करती रहती है. लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए शाओमी जल्द ही अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि शओमी का सबसे नया स्मार्टफोन Redmi 7A भारत में 4 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी की मानें तो शओमी का यह स्मार्टफोन में ग्राहकों को दमदार प्रोसेसर दिया जा रहा है, जो इसके पिछले स्मार्टफोन Redmi 6A से कही गुना ज्यादा बेहतर होगा.
शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर बताया कि मी कंपनी के फैन्स के लिए कुछ एक्साइटिंग होने वाला है. कंपनी अपने फैन्स के लिए रेडमी 7ए को 4 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है. उन्होंने बताया कि इससे पहले इस सीरीज के स्मार्टफोन Redmi 4A, Redmi 5A, Redmi 6A जो मार्केट में आए थे इन सभी मोबाइल में क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया था. वहीं Redmi 7A स्मार्टफोन को क्वालकोम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ बनाया गया है. इसके अलावा इसमें Redmi 6A की तरह मीडिया टेक चिपसेट भी नहीं दिया गया है.
Mi fans, here’s something exciting 😉. We are set to launch the #Redmi7A on 4th July.
Let’s welcome #SmartDeshKaSmartphone and get ready to see it conquer the world. Can’t wait! 😎
How long will it take for 7A to become #1? 😉Any guesses? 😍#Xiaomi #Redmi pic.twitter.com/NNg9lfppmS
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) July 1, 2019
रेडमी 7ए स्मार्टफोन के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.4 इंच की IPS LCD डिस्प्ले ग्राहकों को दी जा रही है. ये डिस्प्ले एचडी+ रेजोल्यूशन में होगी. ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में आगे और पीछे दोनों तरफ सिंगल सेसंर लगया गया है. सेल्फी के शौकीन लोगों का भी कंपनी ने खास ध्यान रखा है और रेडमी 7ए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. रेडमी 6ए स्मार्टफोन को MIUI 10 पर चलता है और एंड्रॉइड वर्जन 9 Pie दिया गया है. Redmi 7A मोबाइल में 4,000mAh की बैटरी ग्रहाकों को दी जाएगी.
#Redmi4A, #Redmi5A, & #Redmi6A all featured a quadcore processor. With the #Redmi7A we will take it a step further. 👍
Can you guess the processor on this #SmartDeshKaSmartphone? 🤔
Share your guesses now!😊 pic.twitter.com/VgPI32Yw8Q
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) July 1, 2019
आपको बता दें कि Redmi 7A स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक रेडमी 7ए फोन की भारत में कीमत 7 से 8 हजार रुपये के करीब रहने वाली है. इससे पहले के Redmi 4A, 5A और 6A स्मार्टफोन्स भारत में काफी पसंद किए गए है. ये स्मार्टफोन इस साल अप्रैल तक 23.6 मिलियन स्मार्टफोन्स बिक चुके हैं.