Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi Redmi 7 Pro: लीक हुए शाओमी रेडमी 7 प्रो के धमाकेदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, जानें क्या है खास

Xiaomi Redmi 7 Pro: लीक हुए शाओमी रेडमी 7 प्रो के धमाकेदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, जानें क्या है खास

Xiaomi Redmi 7 Pro: शाओमी के नए स्मार्टफोन रेडमी 7 प्रो की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है. रेडमी 7 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए. इसमें फोन की डिसप्ले से लेकर फोन की रैम और स्टोरेज के बारे में सारी जानकारी मिल गई है. इस बार कंपनी ने पिछले फोन से ज्यादा बदलाव किए हैं. जानें इसके पूरे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.

Advertisement
xiaomi-redmi-7-pro
  • December 18, 2018 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सोमवार को ऑनलाइन एक साइट पर शाओमी के नए स्मार्टफोन रेडमी 7 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं. इन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लीक होने से पहले साइट पर फोन की हर एंगल से फोटो डाली गई. इसके बाद फोन के बारे में सारी जानकारी सोशल मीडिया पर आ गई. इसमें फोन की बैटरी, डिस्प्ले से लेकर स्क्रीन साइज तक सभी जानकारी दी गई है. शाओमी के इस नए स्मार्टफोन में डअल कैमरा दिया जाएगा. ये फोन एमआईयूआई 10 पर काम करेगा. इस फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी.

जानें इसके पूरे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-
जानकारी के मुताबिक इस फोन में डूअल सिम इस्तेमाल किया जाएगा. ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ एमआईयूआई 10 पर चलेगा. इसमें 5.84 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी. इसमें 1080*2280 पिक्सल की एस्पेक्ट रेशो की डिस्प्ले होगी. इसमें 2.3 गीगाहर्टज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा रहा है. ये फोन 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी में मिलेगा. इसके साथ 32 जीबी, 64 जीबी और 128 डीबी स्टोरेज दी जाएगी. साथ ही फोन में 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है. इसमें डुअल कैमरा दिया जाएगा. जो 12 मेगापिक्सल के एक सेंसर और एक दूसरे सेंसर के साथ होगा. इसके आगे की तरफ सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा.

फोन में 2,900 एमएएच की बैटरी दी जाएगी. इसमें पानी की बूंद यानि वॉटरड्रॉप शेपड नॉच, डुअल कैमरा और पीछे फिंगरप्रींट सेंसर दिया जा रहा है. फोन के दाईं साइड में पावर बटन और वॉल्यूम बटन है. कहा जा रहा है कि रेडमी 7 सीरीज के रेडमी 7ए, रेडमी 7 और रेडमी 7 प्रो फोन लॉन्च किए जाएंगे. बता दें कि इसी साल जून में आए रेडमी 6 सीरीज के बाद रेडमी 7 सीरीज उससे उपर का वर्जन है. 

Vivo Carnival Sale on Flipkart: फ्लिपकार्ट पर चल रही धमाकेदार वीवो कार्निवल सेल, इतने सस्ते मिल रहे स्मार्टफोन्स

Huwai Honor Band 4 Launch on Amazon India: अमेजन इंडिया पर ऑनर बैंड 4 लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Tags

Advertisement