Xiaomi Redmi 7 First Sale: शाओमी इंडिया के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन रेडमी 7 की पहली सेल गुरुवार 29 अप्रैल 2019 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. रेडमी 7 को शाओमी के आधिकारिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म mi.com, Mi Home, Mi Store के अलावा अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा. कंपनी ने दो दिन पहले ही रेडमी 7 को भारतीय बाजार में उतारा, इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये रखी गई है.
नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बुधवार को भारत में बजट मोबाइल फोन रेडमी 7 को भारतीय बाजार में उतारा था. अब सोमवार 29 अप्रैल 2019 से रेडमी 7 की भारत में पहली सेल होगी. Mi ने रेडमी 7 की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये रखी है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ग्राहकों को दो वेरिएंट का विकल्प मिलेगा. रेडमी 7 को सोमवार दोपहर 12 बजे से शाओमी इंडिया के सभी आधिकारिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Mi.com, MI Home और Mi Store से खरीद सकेंगे. इसके अलावा फोन की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर भी इस फोन की सेल होने की सूचना मिली है, हालांकि अमेजन पर शाओमी का यह लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन अभी तक लिस्टेड नहीं किया गया है.
Redmi 7 की भारत में कीमत और पहली सेल की तारीख-
कंपनी ने रेडमी 7 को दो वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतारा है. इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. रेडमी 7 मोबाइल फोन भारत में कोमट ब्लैक, लूनर रेड और एक्लिप्स ब्लैक, इन तीन रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी पहली सेल 29 अप्रैल 2019 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Redmi 7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स-
रेडमी 7 में 6.26 इंच की एचडी प्लस डॉट नोच डिस्प्ले है, इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1500:1 है. इस फोन में ग्राहकों को सस्ते दामों में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे आकर्षक फीचर्स मिलेंगे. स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्नर गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है.
इसके अलावा यह फोन Qualcomm Snapdragon 632 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 4,000mAH की बैटरी लगी है. रेडमी 7 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे हैं. वहीं फ्रंट में ग्राहकों को फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
दूसरी शाओमी ने बुधवार को रेडमी 7 के साथ रेडमी वाई 3 (Redmi Y3) भी लॉन्च किया. रेडमी वाई 3 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है, इस फोन की पहली सेल 30 अप्रैल 2019 से शुरू होगी.