नई दिल्ली: चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी के रेडमी 6ए की भारत में आज पहली सेल है, जो 12 बजे शुरू होगी. इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 5,999 रुपये है. इसी महीने की शुरुआत में यह फोन रेडमी 6 और रेडमी 6 प्रो के साथ लॉन्च किया गया था. इसे अमेजन इंडिया और एमआई डॉट कॉम की साइट पर जाकर खरीदा जा सकता है. रेडमी 6 की तरह रेडमी 6ए भी मीडिया टेक प्रोसेसर से लैस है. इसके दो वैरिएंट हैं. एक में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज और दूसरे में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरज दी गई है. शाओमी ने संकेत दिए हैं कि रेडमी 6 सीरीज की कीमतें पहले दो महीने के लिए ही हैं. भविष्य में इनकी कीमतें बढ़ सकती हैं.
कितनी है कीमत: अगर आप रेडमी 6ए का 2 जीबी और 16 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल खरीदते हैं तो आपको सिर्फ 5,999 रुपये देने होंगे. इस फोन में आप माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज क्षमता 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. यह फोन ड्यूल सिम और वोल्ट सपोर्ट करता है. अगर आप 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल लेना चाहते हैं तो उसकी कीमत 6,999 रुपये है. इसमें भी स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. इस फोन के साथ रिलायंस जियो अपने नेटवर्क पर 100 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा के अलावा 2,200 का तुरंत कैशबैक भी दे रहा है. इसके अलावा ग्राहकों को रेडमी इस फोन के साथ तीन महीने का हंगामा म्यूजिक का सबस्क्रिप्शन भी दे रहा है.
ये हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशंस: रेडमी 5ए की शानदार कामयाबी के बाद कंपनी ने रेडमी 6ए लॉन्च किया. कंपनी को उम्मीद है कि इसे भी लोग रेडमी 5ए की तरह ही पसंद करेंगे. इस फोन को खरीदने के लिए यूजर्स को अमेजन पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. जबकि एमआई डॉट कॉम पर आप अपने शाओमी अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे फेसबुक और जीमेल अकाउंट के जरिए भी चलाया जा सकता है.
क्या है खासियत: रेडमी 6ए में 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो एचडी रेजॉल्यूशन (1440×720 pixels) से लैस है. इसका aspect ratio 18:9 है. इसका डिस्प्ले शानदार है और इसमें आप नाइट डिस्प्ले मोड और रीडिंग मोड भी चला सकते हैं. बैटरी 3000 एमएएच की है. कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे 13 मेगापिक्सल और आगे 5 एमपी का कैमरा दिया गया है, जिसमें पोर्ट्रेट मोड भी शामिल है.
रिलायंस जियो ने पेश किया दमदार सालगिरह ऑफर, 399 के रीचार्ज पर पाएं 300 रुपये की छूट
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…