Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi Redmi Mobile Discount: शाओमी का बंपर ऑफर, 3 दिन तक इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

Xiaomi Redmi Mobile Discount: शाओमी का बंपर ऑफर, 3 दिन तक इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

Xiaomi Redmi 6, Redmi 6A, Redmi 6A pro Mobile Discount: शाओमी 6 फरवरी से 8 फरवरी तक रेडमी 6, रेडमी 6A,रेडमी 6 Pro स्मार्टफोन्स (Smartphones) पर 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर (Discount Offer) निकाला है.

Advertisement
redmi 6 offer, redmi 6a best price, redmi 6 pro best price, Xiaomi mobile discount offer, xiaomi smartphone sale
  • February 5, 2019 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने अपने रेडमी वैरिएंट के तीन मोबाइल फोन के दाम घटाए हैं. शाओमी ने 6 फरवरी से 8 फरवरी तक Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro पर अतिरिक्त डिस्काउंट दिया है. यह ऑफर शाओमी के आधिकारिक ई-स्टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा.

शाओमी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी है. इसमें तीनों स्मार्टफोन्स पर 500 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया गया है. हालांकि यह ऑफर लिमिटेड समय तक के लिए ही रहेगा. यदि आप रेडमी 6 रेंज के स्मार्टफोन्स खरीदने जा रहे हैं तो बुधवार 6 फरवरी से शुक्रवार 8 फरवरी तक आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

ऑफर में ये स्मार्टफोन्स मिलेंगे कम दाम में –

Redmi 6 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की वास्तविक कीमत 12 हजार 999 रुपए है, डिस्काउंट के बाद आप इसे 10 हजार 999 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन 8 हजार 999 रुपए में मिलेगा. जबकि इसकी ऑरिजिनल कीमत 10 हजार 999 रुपए है.

Redmi 6 की बात करें तो यह फोन 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको डिस्काउंट ऑफर में 8 हजार 499 रुपए में उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर चल रहे फ्लिपकार्ट सुपर वैल्यू वीक में भी यह फोन डिस्काउंट पर और भी कई आकर्षक ऑफर्स के साथ मिल रहा है.

इसी तरह Redmi 6A की ऑरिजिनल कीमत 7 हजार 999 रुपए है लेकिन तीन दिन के डिस्काउंट ऑफर में आप इसे 6 हजार 499 रुपए में खरीद सकते हैं. इस फोन में आपको 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. यह रेडमी 6 सिरीज का सबसे किफायती फोन है.

Flipkart Super Value Week Starts: फ्लिपकार्ट पर सुपर वैल्यू वीक शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बंपर ऑफर

Xiaomi Mijia Sneakers 2: टीवी-स्मार्टफोन के बाद शाओमी भारत में अब बहुत जल्द लॉन्च करेगा स्पोर्ट शूज

Tags

Advertisement