नई दिल्ली. स्मार्टफोन शाओमी ने बुधवार को चीन में अपना फ्लैगशिप फोन एमआई9 लॉन्च कर दिया. चीन में लॉन्च किए जाने के बाद जल्द ही यह फोन भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च होने के साथ ही इस फोन की फीचर्स, स्पेशिफेशन और खूबियों की जानकारी सावर्जनिक हो चुकी है. चीन में हुई लॉन्चिंग सेरेमनी में शाओमी के सीईओ लेई जुन ने स्वयं इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया. इसके फीचर्स के साथ-साथ इसकी कीमत भी बताई.
बता दें कि एमआई 9 क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर चलने वाला दुनिया का पहला फोन है. यह 5जी भी सपोर्ट करता है. चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 2999 युआन (31 हजार रुपये) है. वहीं प्रीमियम एमआई9 एक्सप्लोरर एडिशन 3999 युआन (42000 रुपये) में उपलब्ध है. जैसी उम्मीद थी, शाओमी का यह फोन धांसू फीचर्स से लैस है. इसमें 6.39 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90.7 प्रतिशत स्कीन-टू-बॉडी रेश्यो है.
यह फुल एचडी फोन है. इसके अलावा वन प्लस 6 और ओप्पो के1 की तरह इसमें भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. शाओमी एमआई9 लेटेस्ट सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड एमआईयूआई 10 से लैस है. एमआई9 में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. पहला लेंस 12 मेगापिक्सल, दूसरा 48 मेगापिक्सल और तीसरा 16 मेगापिक्सल सेंसर कवाला है.
एमआई 9 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फोन में आप स्लो मोशन वीडियो भी बना सकते हैं. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. शाओमी एमआई9 में फास्ट चार्जिंग फीचर भी है. यह यूएसबी टाइप-सी को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन के दिवाने लंबे समय से एमआई 9 का इंतजार कर रहे थे. जल्द ही भारत में लॉन्चिंग के बाद आप इसे खरीद सकेंगे.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…