Xiaomi Mi TV Launch: आज भारत में शाओमी इंडिया अपना एक खास टीवी लॉन्च करने वाली है. इस टीवी को लॉन्च करने के लिए गुरुवार को एक बड़े इवेंट का आयोजन किया गया है. कंपनी पहले ही 32, 40, 43 और 55 इंच के टीवी लॉन्च कर चुकी है. अटकलें हैं कि इस बार कंपनी और बड़ी स्क्रीन के साथ टीवी लॉन्च कर सकती है. टीवी में जानें और क्या खास फीचर्स मिलेंगे?
नई दिल्ली. शाओमी इंडिया आज बाजार में अपना एक नया टीवी लेकर आ रही है. गुरुवार को यानि आज आयोजित किए जा रहे एक इवेंट में एमआई एक खास टीवी लॉन्च करने वली है. पिछले साल लॉन्च हुए बड़ी स्क्रीन के टीवी के मुकाबले ये टीवी और ज्यादा खास होगा. पिछले साल कंपनी ने 55 इंच तक के टीवी बाजार में उतारे थे. इस बार कंपनी एक बार फिर बड़ी स्क्रीन का टीवी लाने वाली है. लॉन्च से पहले कंपनी ने एक टीजर भी लॉन्च किया था. इसका टीजर पोस्टर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया.
ये टीवी फ्लिपकार्ट पर और कंपनी की वेबसाइट एमआई होम पर भी मिलेगा. टीजर पोस्टर में कंपनी ने लिखा है कि इस बार का टीवी बड़ा होगा. इसी के बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी 65 इंच का टीवी बाजार में उतार सकती है. पहले ही चीन में इस टीवी को लॉन्च किया जा चुका है इसलिए भारत में भी इसके आने की खबरें हैं. इसके लिए इवेंट गुरुवार को दिन में 11 बजे से शुरु होगा. 65 इंच का ये नया टीवी एलईडी होगा. जिसमें एच डी डिसप्ले दिया गया है.
टीवी में एमआई टीवी पैचवॉल में बदलाव किए गए हैं. इसके रिमोट भी कुछ नए फीचर्स के साथ लाया जा रहा है. इसमें क्रोमकास्ट बिल्ट इन सपोर्ट है. अब ग्राहकों को क्रोमकास्ट अलग से नहीं खरीदना होगा. साथ ही इसमें प्ले स्टोर दिया जाएगा जिससे आसानी से एप्स डाउनलोड कर सकते हैं. रिमोट में भी गूगल एसिस्टेंट के लिए एक की है. हालांकि इस नए टीवी की स्क्रीन के अलावा डिजाइन के बारे में कोई जानकारी उपल्ब्ध नहीं है. डिजाइन में बदलाव हैं या नहीं इस बारे में अभी नहीं बताया गया है.