Mi TV 4A Pro 32, Mi Sports Bluetooth Earphones Basic Launch India: शाओमी ने गुरुवार को रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो के साथ दो अन्य प्रोडक्ट भी भारत में लॉन्च किए. कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट में 32 इंच की स्मार्ट एलईडी टीवी Mi TV 4A Pro 32 और Mi Sports Bluetooth Earphones Basic को लॉन्च किया. जानिए क्या है इन दोनों प्रोडक्ट्स की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन.
नई दिल्ली. शाओमी ने भारत में गुरुवार को स्मार्ट टीवी MI TV 4A Pro 32 और Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ इयरफोन्स बैसिक लॉन्च किए हैं. कंपनी ने गुरुवार को नई दिल्ली में हुए लॉन्चिंग इवेंट में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को भी लॉन्च किया. कंपनी ने Mi TV 4A Pro 32 की भारत में कीमत 12 हजार 999 रुपए रखी है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से इसकी सेल शुरू हो जाएगी. आप इसे फ्लिपकार्ट, शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com और mi Home Stores से खरीद सकेंगे. वहीं Mi Sports Bluetooth इयरफोन बेसिक की भारत में कीमत 1,499 रुपए रखी गई है. इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. हालांकि इसकी डिलीवरी भारत में कब तक होगी इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.
MI TV 4A Pro 32 के स्पेसिफिकेशन-
शाओमी के अनुसार यह एक 32 इंच की एलईडी टीवी है. इसमें HD Ready स्क्रीन दी गई है जो कि 178 डिग्री की वाइड एंगल 60Hz डिस्प्ले है. इस टीवी में 20W के स्पीकर्स, एंड्रॉयड टीवी वर्जन 8.1 Oreo दिया गया है. MI TV 4A Pro 32 में 64-bit quad-core Amlogic Cortex-A53 प्रोसेसर लगा है जिसमें Mali-450 MP3 GPU,7th जेनरेशन इमेजिंग इंजन दिया गया है. साथ ही इस टीवी में कंपनी ने 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दिया है.
Here’s the all-new #MiLEDTV4APRO32 for you. At just ₹12,999. Goes on sale on https://t.co/cwYEXeds6Y, @flipkart and Mi Home on 7th March at 12 noon. pic.twitter.com/uEDWq0A7Uf
— Redmi India (@RedmiIndia) February 28, 2019
MI TV 4A Pro 32 का वजन 4 किलोग्राम है. कंपनी का दावा है कि इसके अंदर क्रोमकास्ट फीचर और गूगल प्ले का एक्सेस भी दिया गया है. इस टीवी के रिमोट में ब्लूटूथ के जरिए गूगल असिस्टेंट वॉयस कमांड का फीचर भी मिलेगा. यानी कि यूजर्स रिमोट के जरिए वॉयस कमांड दे सकेंगे. इसके अलावा MI TV 4A Pro 32 में यूएसबी 2.0 पोर्ट, 3 एचजीएमआई पोर्ट, एथरनेट, एवी कंपोनेंट, इयरफोन जैक और Wi-Fi 802.11 सपोर्ट दिया गया है.
Mi Sports Bluetooth Earphones Basic के स्पेसिफिकेशन-
शाओमी के इन ब्लूटूथ इयरफोन्स को कंपनी ने स्पैल्श और स्वैट प्रूफ बनाया है. यानी कि इयरफोन्स में पसीने और पानी की बूंदें दूर रहेंगी. मध्यम वॉल्युम में इसकी बैटरी लाइफ 9 घंटे हैं. Mi Sports Bluetooth Earphones Basic का वजन 19 ग्राम है. इनमें 260 घंटें के स्टैंडबाय टाइम और 2 घंटे के चार्जिंग टाइम वाली 120 mAH की बैटरी दी गई है. कंपनी ने इसमें 5 तरह के सिलीकॉन इयरबड्स दिए हैं. Mi Sports Bluetooth Earphones Basic भी गूगल असिस्टेंट फीचर के पर काम करेंगे. इनमें Blutooth v4.1 की कनेक्टिविटी दी गई है, जिसकी रेंज 10 मीटर होगी.
Here’s another BIG thing you guys have been waiting for. The #MiSportsBluetoothEarphonesBasic :
– 9 hrs long battery life
– Dynamic bass
– IPX4 splash & sweat proof
– Secure-fit design
– Works with Google AssistantPre-order starts today on https://t.co/cwYEXeds6Y at ₹1,499. pic.twitter.com/uibdtzFzFW
— Redmi India (@RedmiIndia) February 28, 2019
Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro Launch India: शाओमी ने भारत में लॉन्च किए Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन, जानिए इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और फ्लैश सेल की तारीख
Energizer Power Max P18K Pop Launch: एनर्जाइजर पॉवर मैक्स P18K Pop 18000 एमएएच की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, एक बार चार्जिंग के बाद 50 दिनों तक देगा बैकअप