Xiaomi Mi Mix 3 launch: 25 अक्टूबर को लॉन्च होगा 5G सपोर्ट शाओमी मी मिक्स 3, 10 GB रैम के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

चाइनीज मोबाइल कंपनी शाओमी अपना नया स्मार्टफोन Mi Mix 3 जल्द लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन की खास बात है कि यह 5जी सपोर्ट होगा और दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें 10 जीबी रैम दी गई है. चीन के बीजिंग में 25 अक्टूबर को यह फोन लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Xiaomi Mi Mix 3 launch: 25 अक्टूबर को लॉन्च होगा 5G सपोर्ट शाओमी मी मिक्स 3, 10 GB रैम के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Aanchal Pandey

  • October 17, 2018 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपना नया फोन मी मिक्स 3 जल्द लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि की है. खास बात यह है कि इस फोन में 5 जी सपोर्ट होगा जिसकी वजह से यह दुनिया का पहला 5G कमर्शियल होगा. वहीं ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 10 जीबी रैम दी गई है. इसके साथ ही फोन में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो यह फोन 25 अक्टूबर को चीन के बीजिंग में लॉन्च होगा.

शाओमी Mi Mix 3 फोन में स्लाइडिंग कैमरा और फुल डिस्पले स्क्रीन दी गई है. वहीं यह फोन चार अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसकी अलग-अलग तस्वीरें भी जारी की हैं. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी जाएगी. यह फोन 10जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इस फोन में एडवांस 3डी फेशियल रिकग्रेशन फीचर दिया जाएगा. फोन में फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

शाओमी के इस नए स्मार्टफोन में बेजल-लैस डिस्पले और फुल व्यब डिस्प्ले फीचर दिया गया है. साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है. शाओमी कंपनी के अनुसार, यह नया शानदान स्मार्टफोन 25 अक्टूबर को बीजिंग में लॉन्च होगा. हालांकि पहले कई दूसरे कयास भी लगाए जा रहे थे लेकिन मंगलवार को कंपनी ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है. हालांकि इस फोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि टेक लवर्स के लिए यह स्मार्टफोन बेहतरीन ऑप्शन होगा.

Huawei Mate 20 Series Launch: हुवावे ने लॉन्च किए मेट 20 सीरीज के 4 शानदार फोन, 2018 के सबसे महंगे फोन के फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे

Samsung Galaxy W2019 Launch: अगले महीने लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी डब्ल्यू2019, होंगी 4.2 इंच की दो स्क्रीन

Tags

Advertisement