नई दिल्ली: मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी इसी महीने Mi Mix 3 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. शाओमी के अध्यक्ष लिन बिन ने एमआई मिक्स 3 के डिजाइन की पुष्टि की थी. इसी साल अगस्त में बिन ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एमआई मिक्स 3 का फोटो पोस्ट कर एेलान किया था कि फोन अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन का डिजाइन एमआई मिक्स 2 और एमआई मिक्स 2एस से अलग होगा. लॉन्चिंग के वक्त एमआई मिक्स 2 की भारत में कीमत 35,999 रुपये थी और इन दिनों यह 28,999 रुपये में मिल रहा है. भारत में एमआई मिक्स 3 की कीमत करीब 40 हजार रुपये हो सकती है. बताया जा रहा है कि यह 6 जीबी और 256जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत हो सकती है.
एमआई मिक्स 3 का डिस्प्ले 6 इंच से ज्यादा का होगा और एक्पेक्ट रेश्यो 19:19 का. इस फोन पर यूजर को शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिलेगा. एमआई मिक्स 2 से इतर एमआई मिक्स 3 का फ्रंट कैमरा स्लाइडर के पीछे होगा और यह उस वक्त बाहर आएगा, जब आप कैमरा एेप को खोलेंगे. हालांकि शाओमी ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि स्लाइडर किस तरह काम करेगा. लेकिन यह ओप्पो फाइंड एक्स के फ्रंट कैमरे के जैसा ही होगा.
कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एमआई मिक्स 3 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. लेकिन चर्चा यह भी है कि शाओमी बाकी फोन की तरह पीछे ही फिंगर प्रिंट सेंसर दे सकता है. बात कैमरे की करें तो फोन ड्यूल-कैमरा सिस्टम होगा. कहा रहा है कि फोन में 12MP और 12MP का बैक कैमरा हो सकता है. वहीं यह भी मालूम चला है कि फोन में 12 एमपी सेकेंड्री कैमरा हो सकता है ,जिसमें टेलेफोनो लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है.
फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर चलेगा और रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दो रैम वैरिएंट्स और एक स्टोरेज वैरिएंट के साथ आ सकता है. बेस वैरिएंट में 6जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज हो सकता है. जबकि टॉप-एंड मॉडल 8जीबी और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है.
शेयर बाजार में गिरावट के बाद हाहाकार, तीन दिन में निवेशकों के डूबे 3.62 लाख करो़ड़ रुपये
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…