इसी महीने लॉन्च होगा शाओमी का Mi Mix 3, ओप्पो फाइंड एक्स की तरह स्लाइडिंग कैमरा फीचर से होगा लैस!

Xiaomi Mi Mix 3 Launch: शाओमी का यह फ्लैगशिप फोन इसी महीने लॉन्च हो सकता है. इसकी खासियतों को लेकर शाओमी की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ओप्पो के फाइंड एक्स की इस फोन में स्लाइडिंग कैमरा हो सकता है.

Advertisement
इसी महीने लॉन्च होगा शाओमी का Mi Mix 3, ओप्पो फाइंड एक्स की तरह स्लाइडिंग कैमरा फीचर से होगा लैस!

Aanchal Pandey

  • October 2, 2018 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी इसी महीने Mi Mix 3 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. शाओमी के अध्यक्ष लिन बिन ने एमआई मिक्स 3 के डिजाइन की पुष्टि की थी. इसी साल अगस्त में बिन ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एमआई मिक्स 3 का फोटो पोस्ट कर एेलान किया था कि फोन अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन का डिजाइन एमआई मिक्स 2 और एमआई मिक्स 2एस से अलग होगा. लॉन्चिंग के वक्त एमआई मिक्स 2 की भारत में कीमत 35,999 रुपये थी और इन दिनों यह 28,999 रुपये में मिल रहा है. भारत में एमआई मिक्स 3 की कीमत करीब 40 हजार रुपये हो सकती है. बताया जा रहा है कि यह 6 जीबी और 256जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत हो सकती है.

एमआई मिक्स 3 का डिस्प्ले 6 इंच से ज्यादा का होगा और एक्पेक्ट रेश्यो 19:19 का. इस फोन पर यूजर को शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिलेगा. एमआई मिक्स 2 से इतर एमआई मिक्स 3 का फ्रंट कैमरा स्लाइडर के पीछे होगा और यह उस वक्त बाहर आएगा, जब आप कैमरा एेप को खोलेंगे. हालांकि शाओमी ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि स्लाइडर किस तरह काम करेगा. लेकिन यह ओप्पो फाइंड एक्स के फ्रंट कैमरे के जैसा ही होगा.

कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एमआई मिक्स 3 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. लेकिन चर्चा यह भी है कि शाओमी बाकी फोन की तरह पीछे ही फिंगर प्रिंट सेंसर दे सकता है. बात कैमरे की करें तो फोन ड्यूल-कैमरा सिस्टम होगा. कहा रहा है कि फोन में 12MP और 12MP का बैक कैमरा हो सकता है. वहीं यह भी मालूम चला है कि फोन में 12 एमपी सेकेंड्री कैमरा हो सकता है ,जिसमें टेलेफोनो लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है.

फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर चलेगा और रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दो रैम वैरिएंट्स और एक स्टोरेज वैरिएंट के साथ आ सकता है. बेस वैरिएंट में 6जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज हो सकता है. जबकि टॉप-एंड मॉडल 8जीबी और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है.

Reliance Jio, Vodafone को टक्कर देने के लिए Airtel ने लॉन्च किया नया प्लान, 168 रुपये अनलिमिटेड कॉल, 1 जीबी डेटा और इतना कुछ

शेयर बाजार में गिरावट के बाद हाहाकार, तीन दिन में निवेशकों के डूबे 3.62 लाख करो़ड़ रुपये

Tags

Advertisement