नई दिल्ली. शाओमी ने नया Mi गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है. कंपनी ने इस श्रृंखला के तहत तीन गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए. हालांकि अभी तक यह नहीं साफ हुआ है कि Mi के ये लैपटॉप भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. आपको बता दें कि अभी तक कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किए Mi लैपटॉप को भी अभी तक भारतीय बाजार में नहीं उतारा है. नए Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 1080 डॉलर यानी करीब 76,000 रुपये रखी गई है.
Mi गेमिंग लैपटॉप की डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. नए Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है. हालांकि लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस में बदलाव किए हैं. नए Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 में 15.6 इंच की स्क्रीन है, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 81 प्रतिशत है. वहीं गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए डिस्प्ले की 144Hz रिफ्रेश रेट रखी गई है. इस लैपटॉप के तीन मॉडल लॉन्च किए गए हैं.
Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 के शुरुआती मॉडल में फुल एचडी डिस्प्ले लगी है. यह 9th जनरेशन इंटेल कोर i5-9300H प्रोसेसर, NVIDIA GeForce GTX 1660 Ti, 8GB DDR4 रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के सात आता है. Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 के इस मॉडल विंडोज 10 होम की सुविधा मिलेगी. Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 के इस संस्करण की कीमत 1080 डॉलर से शुरू होती है.
Mi गेमिंग लैपटॉप का दूसरा मॉडल 9th जेनरेशन इंटेल कोर i7-9750H प्रोसेसर, NVIDIA GeForce GTX 1660 Ti, 16GB DDR4 रैम, 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस मॉडल की कीमत 1239 डॉलर रखी गई है.
Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 का सबसे टॉप मॉडल 9th जेनरेशन इंटेल कोर i7-9750H प्रोसेसर, NVIDIA GeForce RTXTM 2060, 16GB DDR4 रैम, 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इस मॉडल की कीमत 1297 डॉलर है. Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 के इन तीनों मॉडल विंडोज 10 होम के साथ आ रहे हैं. साथ ही इनमें 55Whr की पॉवरफुल बैटरी लगी है.
PUBG Mobile Latest Updates: पबजी मोबाइल के नए अपडेट में सबसे ज्यादा रोमांचक होगा Zombie मोड
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…
अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो…
रायगढ़ के स्टेशन चौक के पास एक कार ने बछड़े को टक्कर मार दी. टक्कर…
महिलाओं के लिए बड़े उम्र के पुरुषों के साथ संबंध बनाने की इच्छा के पीछे…