Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Mi Gaming Laptop 2019: शाओमी ने लॉन्च किए नए Mi गेमिंग लैपटॉप, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Mi Gaming Laptop 2019: शाओमी ने लॉन्च किए नए Mi गेमिंग लैपटॉप, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Mi Gaming Laptop 2019: शाओमी ने Mi गेमिंग लैपटॉप के तीन नए मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 की शुरुआती कीमत 1080 डॉलर यानी करीब 76,000 रुपये रखी गई है. कंपनी ने Mi गेमिंग लैपटॉप के पिछले साल के वर्जन के स्पेसिफिकेशंस को ही अपग्रेड कर लॉन्च किया है. नए अवतार में ग्राहकों को कई आकर्षक फीचर्स मिलेंगे हालांकि कपनी ने इस लैपटॉप की डिजाइन में बदलाव नहीं किया है. साथ ही Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस बारे में शाओमी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement
Xiaomi Mi Gaming Laptop 2019
  • August 5, 2019 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. शाओमी ने नया Mi गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है. कंपनी ने इस श्रृंखला के तहत तीन गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए. हालांकि अभी तक यह नहीं साफ हुआ है कि Mi के ये लैपटॉप भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. आपको बता दें कि अभी तक कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किए Mi लैपटॉप को भी अभी तक भारतीय बाजार में नहीं उतारा है. नए Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 1080 डॉलर यानी करीब 76,000 रुपये रखी गई है.

Mi गेमिंग लैपटॉप की डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. नए Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है. हालांकि लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस में बदलाव किए हैं. नए Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 में 15.6 इंच की स्क्रीन है, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 81 प्रतिशत है. वहीं गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए डिस्प्ले की 144Hz रिफ्रेश रेट रखी गई है. इस लैपटॉप के तीन मॉडल लॉन्च किए गए हैं.

Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 के शुरुआती मॉडल में फुल एचडी डिस्प्ले लगी है. यह 9th जनरेशन इंटेल कोर i5-9300H प्रोसेसर, NVIDIA GeForce GTX 1660 Ti, 8GB DDR4 रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के सात आता है. Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 के इस मॉडल विंडोज 10 होम की सुविधा मिलेगी. Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 के इस संस्करण की कीमत 1080 डॉलर से शुरू होती है.

https://www.youtube.com/watch?v=RJU0N-HAu9g

Mi गेमिंग लैपटॉप का दूसरा मॉडल 9th जेनरेशन इंटेल कोर i7-9750H प्रोसेसर, NVIDIA GeForce GTX 1660 Ti, 16GB DDR4 रैम, 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस मॉडल की कीमत 1239 डॉलर रखी गई है.

Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 का सबसे टॉप मॉडल 9th जेनरेशन इंटेल कोर i7-9750H प्रोसेसर, NVIDIA GeForce RTXTM 2060, 16GB DDR4 रैम, 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इस मॉडल की कीमत 1297 डॉलर है. Mi गेमिंग लैपटॉप 2019 के इन तीनों मॉडल विंडोज 10 होम के साथ आ रहे हैं. साथ ही इनमें 55Whr की पॉवरफुल बैटरी लगी है.

PUBG Mobile Latest Updates: पबजी मोबाइल के नए अपडेट में सबसे ज्यादा रोमांचक होगा Zombie मोड

Realme 64 MP Quad Camera Smartphone: रियलमी ला रहा 64 मेगापिक्सल वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें 4 कैमरे वाले इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और संभावित कीमत

Tags

Advertisement