नई दिल्ली. शाओमी ने बुधवार को भारत में अपना फ्लैगशिप मोबाइल फोन Mi A3 लॉन्च किया था. अब पहली बार यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. आज यानी शुक्रवार 23 अगस्त दोपहर 12 बजे से अमेजन और mi.com पर Mi A3 की पहली सेल शुरू होगी. शाओमी Mi ए3 एंड्रॉयड वन पर आधारित मोबाइल फोन है. इसमें कम कीमत पर ग्राहकों को कई तरह के आकर्षक फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. Mi A3 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी सी पोर्ट और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे आकर्षक स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स मौजूद हैं.
Xiaomi Mi A3 Price in India, offers:
शाओमी Mi A3 मोबाइल फोन के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है. कंपनी इस फोन की खरीद पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्डधारकों को 750 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दे रही है.
साथ ही ईएमआई ट्रांजेक्शन करने पर अतिरिक्त 250 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. इस फोन को आप आज दोपहर 12 बजे से ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और शाओमी के आधिकारिक प्लेटफॉर्म mi.com से खरीद सकते हैं. Mi A3 फोन कांइड ऑफ ग्रे, नॉट जस्ट ब्लू और मॉर देन व्हाइट, इन तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है.
Xiaomi Mi A3 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स-
शाओमी Mi A3 मोबाइल फोन में 6.08 इंच की AMOLED डॉट ड्रॉप डिस्प्ले लगी है. जो कि कॉर्नर गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ आ रही है. इस फोन में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इसमें क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगा है. यह फोन एंड्रॉयड वन पर आधारित है जो कि लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन पाई पर काम करता है.
शाओमी Mi A3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है. वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का दमदार सेल्फी कैमरा दिया गया है.
इस फोन में 4030mAh की बैटरी लगी है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. हालांकि फोन के साथ बॉक्स में आपको 10W का चार्जर ही मिलेगा. खास बात यह है कि पुराने A सीरीज के फोन की तरह इसमें भी यूएसबी सी पोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है.
How to Download Facebook Video: जानें कैसे डाउनलोड कर सकते हैं फेसबुक से वीडियो
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. राजधानी से लेकर नोएडा…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…