Xiaomi Mi A3 Android One Phone Launch in India Highlights: शाओमी लाया 12,999 रुपये की कीमत में 48 मेगापिक्सल के दमदार कैमरे के साथ एमआई ए3, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Xiaomi Mi A3 Android One Phone Launch in India Highlights: शाओमी ने आज 21 अगस्त को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया. ये स्मार्टफोन 12 बजे लॉन्च किया गया. शाओमी के इस नए एमआई ए3 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा है. इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत यहां जान सकते हैं. साथ ही जानें की शाओमी एमआई ए3 लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं.

Advertisement
Xiaomi Mi A3 Android One Phone Launch in India Highlights: शाओमी लाया 12,999 रुपये की कीमत में 48 मेगापिक्सल के दमदार कैमरे के साथ एमआई ए3, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Aanchal Pandey

  • August 21, 2019 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Xiaomi आज भारत में अपनी तीसरी पीढ़ी के Android One स्मार्टफोन Mi A3 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. Mi A3 इंडिया का लॉन्च इवेंट आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और इस इवेंट को Xiaomi India की आधिकारिक वेबसाइट mi.com, आधिकारिक यूट्यूब चैनल और कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और ट्विटर पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. साथ ही इसकी लाइव अपडेट्स आपको यहां भी मिलती रहेंगी. शाओमी इंडिया ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि देश में स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद Mi A3 अमेजन इंडिया स्टोर पर उपलब्ध होगा. कंपनी द्वारा बिक्री की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है.

Xiaomi Mi A3 पहले से ही विश्व स्तर पर लॉन्च किया गया है और कुछ बाजारों में उपलब्ध है. Xiaomi भारत में Mi A3 ग्लोबल वेरिएंट को लॉन्च करेगा. इसका मतलब है कि Mi A3 के भारतीय संस्करण में स्मार्टफोन के वैश्विक संस्करण की तरह ही स्पेक्स होंगे. Mi A3 अन्य चीजों के साथ 48 मेगापिक्सल कैमरा, ग्लास बॉडी, डॉट ड्रॉप नॉच, स्नैपड्रैगन 655 एसओसी, एंड्रॉइड वन सॉफ्टवेयर के साथ आएगा.

यहां पढ़ें Xiaomi Mi A3 Android One Phone Launch in India LIVE:

दोपहर 12.45 बजे- शाओमी एमआई ए 3 के तीन रंग वाले दोनों वेरिएंट की बिक्री जल्द शुरू करेगी. दोनों फोन की बिक्री 23 अगस्त 2019 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. फोन को एमआई की वेबसाइट या अमेजन से खरीद सकते हैं.

दोपहर 12.41 बजे- इस बार शाओमी अपने इस फोन में दोबारा 3.5 एमएम का हैडफोन जैक लेकर आया है. ए सीरीज के पिछले फोन में से ये जैक हटा दिया गया था.

दोपहर 12.36 बजे- शाओमी ने एमआई ए 3 के दोनों वेरिएंट बेहद कम कीमत में निकाले हैं. 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत केवल 12,999 रुपये है और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है.

दोपहर 12.33 बजे- शाओमी ने एमआई ए 3 के तीन रंग में दो वेरिएंट निकाले हैं. ये फोन ब्लू (नीले), व्हाइट (सफेद) और ग्रे रंग में मिलेगा. इस फोन के दो वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज होंगे.

दोपहर 12.30 बजे- इस फोन से कई टीवी, सेटॉप बॉक्स, एयर कंडीशनर, स्पीकर और कई चीजें चला सकते हैं. बिना रिमोट के लिए भी ये सभी चीजें चला सकते हैं. साथ ही फोन थोड़े बहुत पानी से भी खराब नहीं होगा.

दोपहर 12.27 बजे- बैटरी की बात करें तो- 13 घंटे के लिए लगातार इसपर खेल सकते हैं या सीधे 23 घंटे के लिए आम रूप से इस्तेमाल करें. इसमें 4030 एमएएच की बैटरी होगी.

दोपहर 12.25 बजे- एमआई ए 3 कैमरा के सारे फीचर जानें- 48 एमपी के साथ स्पष्टता, अल्ट्रा वाइड-एंगल शॉट्स, नाईट मोड, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और 30एफ पीएस. इसमें गूगल असिस्टेंट, गूगल लेंस, गूगल प्ले प्रोटेक्ट और एंड्रॉयड क्यू मिलेगा.

https://twitter.com/XiaomiIndia/status/1164069394558799872

दोपहर 12.23 बजे- नाइट मोड में अपने 1.6 एमएम 4-इन-1 सुपर पिक्सेल के साथ फोटो ले सकता है. आसानी और पूर्णता के साथ चौड़े फ्रेम में भी फोटो ली जा सकती है. इसके लिए 8एमपी अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस पर स्विच करें.

दोपहर 12.20 बजे- कैमरा की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा होगा. इसमें 8 एमपी अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 48 एमपी उच्च-रिज़ॉल्यूशन लेंस और 2 एमपी डेप्थ सेंसर है.इसमें 48 एमपी सोनी IMX586 प्राइमरी कैमरा है.

दोपहर 12.18 बजे- Mi A3 में स्क्रीन के ठीक नीचे 7 वें जेन फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है. बड़े फिंगरप्रिंट डिटेक्शन क्षेत्र हर बार सटीक और विश्वसनीय अनलॉकिंग सुनिश्चित करता है. इसके डिजाइन को टफ एंड रिच लुक के साथ लॉन्च किया गया है.

दोपहर 12.17 बजे- Mi A3 15.46 सेमी (6.08) सुपर एमोलेड डॉट नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा.

दोपहर 12.16 बजे- Mi A3 में ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है. ये बैक पैनल, फ्रंट पैनल और रियर कैमरा के साथ है. स्क्रैच प्रूफ, रिच लुकिंग ग्लास स्क्रैच-प्रोन, सस्ते प्लास्टिक बैक से बेहतर है. 3 डी घुमावदार डिजाइन के साथ ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 फोन को शानदार लुक देता है.

दोपहर 12.15 बजे- Mi A3 लॉन्च किया गया. शाओमी द्वारा इसे इनोवेशन के साथ बनाया गया हैं. इसमें डिजाइन, कैमरा और अनुभव. ये तीन रंग में है. ब्लू, व्हाइट और ग्रे.

दोपहर 12.10 बजे- एमआई का इवेंट शुरु हो गया है. इवेंट में एमआई के शीर्ष अधिकारिकयों ने बताया कि एमआई ए1 और एमआई ए2 दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन हैं. कंपनी ने दुनिया भर में एमआई ए सीरीज की 10 मिलियन से अधिक इकाइयां बेची हैं.

दोपहर 12.05 बजे- फोन 4030 एमएएच की बैटरी से लैस है जो क्विक चार्ज 3.0 और 18वॉट फास्ट चार्ज के सपोर्ट के साथ आता है. बॉक्स में फोन में 10 वॉट का चार्जर शामिल है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये एंड्रॉयड वन सॉफ्टवेयर पर चलाता है न कि एमआईयूआई पर.

दोपहर 12 बजे- हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी फोन की तरह ही एमआई ए3 भी बैक और फ्रंट दोनों पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट के साथ आएगा. फोन 4 जी डुअल सिम सपोर्ट + माइक्रोएसडी स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन पोर्ट, एआई फेस अनलॉक, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट अनलॉक, अन्य चीजों के साथ आएगा.

सुबह 11.55 बजे- ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 द्वारा संचालित है जिसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है. ये 256 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आएगा. यह यूएफएस 2.1 फ्लैश स्टोरेज को भी सपोर्ट करेगा. 6.088-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1560 x 720 पी के स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 19.5: 9 के आस्पेक्ट रेशियो को पेश करेगा.

सुबह 11.50 बजे- शाओमी एमआई ए3 कई रंगों में लॉन्च किया जा सकता है. एमआई ए3 ग्लोबल वर्जन बैक पैनल तीन कैमरों से लैस है. फोन में पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप शामिल है. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. सेल्फी कैमरा सामने की तरफ डॉट ड्रॉप लॉच में होगा.

सुबह 11.45 बजे- शआओमी एमआई ए3 लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. लॉन्च इवेंट आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. इवेंट शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com, यूट्यूब चैनल और फेसबुक और ट्विटर पेज पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. साथ ही इसकी लाइव अपडेट्स आपको यहां भी मिलती रहेंगी.

Mi A3 Android One Phone Launch Live Stream: कुछ ही देर में लॉन्च होगा Xiaomi Mi A3, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Xiaomi Mi A3 India Launch: शाओमी Mi A3 की 21 अगस्त को लॉन्चिंग से पहले भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में लीक हुई जानकारी

Tags

Advertisement