Xiaomi Launch New RedmiBook 14 Laptop: शाओमी 29 अगस्त को लॉन्च करेगा रेडमी बुक 14 लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Launch New RedmiBook 14 Laptop: 29 अगस्त रेडमी के लिए एक बड़ा दिन है. इन दिन Xiaomi Redmi स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप जैसे कई उत्पादों को लॉन्च करेगा. इस महीने की शुरुआत में Redmi ने आधिकारिक जानकारी दी थी कि वह Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro और Redmi TV को चीन में 29 अगस्त को लॉन्च करेगी. अब Redmi ने ऑफिशियल जानकारी दी है कि वह उसी दिन एक नया लैपटॉप भी लॉन्च करेगा. यह RedmiBook 14 का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी ने आगामी RedmiBook 14 के कुछ विवरणों का भी खुलासा किया है.

Advertisement
Xiaomi Launch New RedmiBook 14 Laptop: शाओमी 29 अगस्त को लॉन्च करेगा रेडमी बुक 14 लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स

Aanchal Pandey

  • August 27, 2019 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Xiaomi Launch New RedmiBook 14 Laptop: मई में अपने पहले लैपटॉप रेडमी बुक 14 (RedmiBook 14) को 8 वें जेन इंटेल प्रोसेसर (8th Gen Intel processor) के साथ लॉन्च करने के बाद, रेडमी (Redmi) ने 29 अगस्त को अपने नए वर्जन को 10 वें जेन इंटेल प्रोसेस (Gen Intel processor) प्रोसेसर के साथ लॉन्च करने की घोषणा की है. जिसे लेकर यूजर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

न्यूड वेबसाइट GizmoChina ने रविवार को बताया कि 10 वीं जेन RedmiBook 14 डिवाइस की कीमत अधिक होगी और 81.2% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात के साथ 14-इंच डिस्प्ले की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नया वर्जन फुल-साइज की-बोर्ड, एचडीएमआई, यूएसबी 3.0, यूएसबी 2.0 और स्मार्ट अनलॉक 2.0 फीचर के साथ 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ आ सकता है. मार्किट में आने से पहले ही इसने सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बना ली है. इसका इंतजार लोग बड़ी बेसब्री से कर रह हैं. सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है.

8 वीं जेन रेडमीबुक 14 में 14 इंच का अल्ट्रा-नेरॉअ फुल एचडी डिस्प्ले है. हुड के तहत, डिवाइस में एनवीडिया GeForce MX250 ग्राफिक्स और 8 जीबी रैम के साथ 8th जनरेशन के इंटेल कोर आई 7 प्रोसेसर तक है. यह डिवाइस क्विक चार्जिंग फीचर के साथ आता है, जिसमें 34 मिनट में जीरो से 50% चार्ज किया जाता है.

शाओमी इस इवेंट में अपनी नई Redmi Note 8 सीरीज को भी लॉन्च करेगा. Xiaomi दो नए फोन लॉन्च करेगा- Redmi Note 8 Pro और Redmi Note 8. यह भी 64-मेगापिक्सेल कैमरा वाला Xiaomi का पहला फ़ोन होगा. Redmi Note 8 Pro में 4,500mAh की बैटरी होगी और इसे मीडियाटेक के नए Helio G90T चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा. Redmi Note 8 में 48-मेगापिक्सेल कैमरा स्पोर्ट करेगा, और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर चलेगा.

Airtel Prepaid Data Plan: एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स, कंपनी के इन प्लान पर मिल रहा 32 जीबी का एक्स्ट्रा बोनस डाटा

Mi Super Sale: रेडमी नोट 7 प्रो, पोको एफ 1 सहित शाओमी के कई मोबाइल फोनों की खरीददारी पर मिल रही है छूट, यहां देखें डिटेल

Tags

Advertisement