नई दिल्ली. स्मार्टफोन की दुनिया में साल 2019 फोल्डेबल फोन के नाम रहने वाला है. पिछले महीने स्पेन के बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सैमसंग और हुवावे ने अपने पहले फोल्डेबल फोन की जानकारी दुनिया के सामने पेश की. इस साल दोनों ही कंपनियां अपने फोल्डेबल फोन को बाजार में उतार देगी. सैमसंग के फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Fold की कीमत 2,000 डॉलर यानि की सवा लाख रुपये के ऊपर है. वहीं हुवावे के फोल्डेबल फोन Huawei Mate X की कीमत भी करीब 1,50,000 रुपये है. भारतीय ग्राहकों के लिए ये महंगे सौदे साबित हो सकते हैं. दूसरी तरफ शाओमी भी जल्द अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च करने जा रहा है. शाओमी के फोल्डेबल फोन का नाम Mi Fold या Mi Flex होगा. सबसे खास बात यह कि शाओमी का यह फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड और हुवावे मेट एक्स से आधी कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.
जीएसएम एरेना की रिपोर्ट के अनुसार शाओमी के फोल्डेबल फोन की कीमत करीब 999 डॉलर होगी. मतलब यह कि भारतीय बाजार में इसे करीब 75,000 रुपये में बेचा जाएगा. शाओमी सबसे पहले इसे चाइनीज बाजार में पेश करेगी, इसके बाद भारत समेत दुनिया के दूसरे बाजारों में उतारा जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी के Mi Fold/Mi Flex के दाम Samsung Galaxy Fold से आधे होंगे, इसका बड़ा कारण यह कि शाओमी अपने फोल्डेबल फोन में विजनॉक्स टेक्नोलॉजी की बनाई गई OLED डिस्प्ले का उपयोग करेगा, जो कि अन्य डिस्प्ले के मुकाबले सस्ती है. यदि ऐसा होता है तो Xiaomi Mi Fold/Flex दुनिया का पहला सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन होगा.
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस…
: हाल ही में बनारस (वाराणसी) से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग…
बीएमसी चुनाव में मनसे बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं इस पर पार्टी ने…
चीन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक की अपनी गर्लफ्रेंड की…
NDA में एक नए दल की एंट्री होने वाली है। दावा किया जा रहा है…
मुंबई के मलाड इलाके से एक अजीब घटना सामने आई है. वहीं यहां 3 जनवरी…