Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi Foldable Phone: सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड से आधी कीमत पर मिलेगा शाओमी का फोल्डेबल मोबाइल, होगा सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन

Xiaomi Foldable Phone: सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड से आधी कीमत पर मिलेगा शाओमी का फोल्डेबल मोबाइल, होगा सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन

Xiaomi Foldable Phone: शाओमी का फोल्डेबल फोन Mi Fold या Mi Flex सैमसंग के फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Fold और हुवावे के फोल्डेबल फोन Huawei Mate X से आधी कीमत पर बिकेगा. शाओमी का फोल्डेबल फोन दुनिया का पहला सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन हो सकता है. जल्दी कंपनी इसे दुनिया के सामने पेश करेगी.

Advertisement
Xiaomi foldable phone mi fold or mi flex will cheapest foldable phone
  • March 17, 2019 3:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. स्मार्टफोन की दुनिया में साल 2019 फोल्डेबल फोन के नाम रहने वाला है. पिछले महीने स्पेन के बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सैमसंग और हुवावे ने अपने पहले फोल्डेबल फोन की जानकारी दुनिया के सामने पेश की. इस साल दोनों ही कंपनियां अपने फोल्डेबल फोन को बाजार में उतार देगी. सैमसंग के फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Fold की कीमत 2,000 डॉलर यानि की सवा लाख रुपये के ऊपर है. वहीं हुवावे के फोल्डेबल फोन Huawei Mate X की कीमत भी करीब 1,50,000 रुपये है. भारतीय ग्राहकों के लिए ये महंगे सौदे साबित हो सकते हैं. दूसरी तरफ शाओमी भी जल्द अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च करने जा रहा है. शाओमी के फोल्डेबल फोन का नाम Mi Fold या Mi Flex होगा. सबसे खास बात यह कि शाओमी का यह फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड और हुवावे मेट एक्स से आधी कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.

जीएसएम एरेना की रिपोर्ट के अनुसार शाओमी के फोल्डेबल फोन की कीमत करीब 999 डॉलर होगी. मतलब यह कि भारतीय बाजार में इसे करीब 75,000 रुपये में बेचा जाएगा. शाओमी सबसे पहले इसे चाइनीज बाजार में पेश करेगी, इसके बाद भारत समेत दुनिया के दूसरे बाजारों में उतारा जाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=w3-aDOMI6Mk

रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी के Mi Fold/Mi Flex के दाम Samsung Galaxy Fold से आधे होंगे, इसका बड़ा कारण यह कि शाओमी अपने फोल्डेबल फोन में विजनॉक्स टेक्नोलॉजी की बनाई गई OLED डिस्प्ले का उपयोग करेगा, जो कि अन्य डिस्प्ले के मुकाबले सस्ती है. यदि ऐसा होता है तो Xiaomi Mi Fold/Flex दुनिया का पहला सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन होगा.

Motorola Razr 2019: मोटोरोला के फोल्डेबल फोन मोटो रेजर में होंगी दो डिस्प्ले, सेंकडरी स्क्रीन में मिलेंगे लिमिटेड फंक्शन

Samsung Galaxy Fold: सैमसंग का पहला फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड कब आएगा भारत में और क्या होगी कीमत, जानिए इस अनोखे स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ

Tags

Advertisement