नई दिल्लीः Xiaomi का बेसब्री इंतजार होने वाले स्मार्टफोन्स अब मार्केट में उपलब्ध है। स्मार्टफोन्स Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro को Xiaomi ने लॉन्च कर दिया हैं। Xiaomi मे अपने दोनों फोन विश्वभर में लांच किया है। ये कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन्स में से एक हैं। बात करें Xiaomi 12T Pro की तो यह फोन लेटेस्ट जेनरनेशन स्नैपड्रैगन 8+ 1 जेन चिपसेट और 200 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर से लैस है। तो आइये जानते हैं Xiaomi 12T, Xiaomi 12T Pro की कीमत और फीचर्स।
Xiaomi 12T और 12T Pro को विश्वभर में लॉन्च किया गया है। अभी तक इसके भारत में लॉन्च डेट को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है, कि इन दोनों फोन्स को भारत में अगले साल लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi 12T सीरीज 13 अक्टूबर से Xiaomi के आॉफिसयली बेवसाईट पर उपलब्ध होगी। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत EUR 599 (लगभग 48,800 रुपये के करीब) है। वहीं, इसका एक और वेरिएंट आने की संभावना है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा।
वहीं, दूसरी ओर Xiaomi 12T Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 749 (लगभग 60,500 रुपये) है। यह फोन 8GB रैम और 256GB और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के वैरिएंट में मिलेगी। इनकी कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro दोनों ही ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में आएंगे।
जहां Xiaomi 12T मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100-अल्ट्रा SoC के साथ उतारा गया है। वहीं, Xiaomi 12T Pro स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC से लैस है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्फोन्स में एंड्रॉइड 12-आधारित MIUI 13 हैं।
Xiaomi 12T और 12T Pro में 6.7 इंच का डिस्प्ले हैं। जिसमें 2712×1220 पिक्सल रिजोल्यूशन हैं। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, एडेप्टिव HDR जैसे कई खूबियों के साथ बनाए गए हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये दोनों स्मार्टफोन में 5G, NFC, हरमन कार्डन के डॉल्बी एटमॉस स्पीकर और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर से लैस है।
अब कैमरा की बात करें, तो Xiaomi 12T Pro ट्रिपल कैमरा के साथ आता है। जिसमें Xiaomi का आधुनिक AI एल्गोरिदम दिया गया है। फोन में 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी है। Xiaomi 12T में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है।दोनों ही फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
IMC 2022: स्मार्टफोन अब और हुआ मजबूत, टेलिकॉम मिनिस्टर ने किया Drop Test
Aadhaar card: WhatsApp की मदद से कर सकतें हैं अपना Aadhaar Card डाउनलोड, ये हैं आसान तरीका
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…