Advertisement
  • होम
  • टेक
  • ChatGPT की मदद से लिखे जा रहे हैं ‘वैलेंटाइन डे’ के प्रेम पत्र, भारतीयों पर हुआ खुलासा

ChatGPT की मदद से लिखे जा रहे हैं ‘वैलेंटाइन डे’ के प्रेम पत्र, भारतीयों पर हुआ खुलासा

नई दिल्ली: प्रेमी जोड़ों के लिए ख़ास माना जाने वाला दिन Valentine’s Day अब कुछ ही दिन दूर है. दुनिया भर में इस दिन को प्यार करने वालों के लिए ख़ास माना जाता है जहां प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के प्रति प्यार का इज़हार करते नज़र आते हैं. रिपोर्ट में खुलासा भले ही लिखने की परंपरा […]

Advertisement
  • February 12, 2023 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: प्रेमी जोड़ों के लिए ख़ास माना जाने वाला दिन Valentine’s Day अब कुछ ही दिन दूर है. दुनिया भर में इस दिन को प्यार करने वालों के लिए ख़ास माना जाता है जहां प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के प्रति प्यार का इज़हार करते नज़र आते हैं.

रिपोर्ट में खुलासा

भले ही लिखने की परंपरा थोड़ी पुरानी लगती हो लेकिन आज भी लोग एक-दूसरे के सामने मन की बात रखने के लिए प्रेम पत्रों का इस्तेमाल करते हैं. खासकर भारत में जहां बॉलीवुड से लेकर आम जनता ने प्रेम पत्रों को प्यार का इजहार करने के लिए खुले मन से कबूला है. इसी कड़ी में भारतीयों और उनके प्रेम पत्रों को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल McAfee ने अपनी हालिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि ज़्यादातर भारतीय अपने प्रेम पत्रों को लिखने के लिए AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं.

9 देशों में हुआ सर्वे

सेलेक्टेड देशों में सबसे ज्यादा भारतीयों ने वैलेंटाइन डे के लिए AI टूल ChatGPT की मदद ली थी. इसमें भारतीयों ने ChatGPT के जरिए लव लेटर लिखवाया है. McAfee ने अपने रिसर्च मॉडर्न लव में इस बात का खुलासा किया है जिसमें 9 देशों के 5000 से ज्यादा लोगों पर सर्वे किया गया था.

ज़्यादा कॉन्फिडेंट बनाता है AI

दरअसल कंपनी AI और इंटरनेट की वजह से लोगों के जीवन, उनके रिलेशनशिप और प्यार पर पड़ रहे प्रभाव को जानना चाहती थी. इस सर्वे में करीब 62 परसेंट भारतीयों ने कबूला है कि उन्होंने ChatGPT की मदद से खत लिखे हैं. दावा किया गया कि 27 परसेंट लोगों को लगता है कि ChatGPT उन्हें प्रेम पत्र लिखने और भेजने के लिए कॉन्फिडेंट फील होता है. जबकि 49 परसेंट ने ChatGPT के लिखे लव लेटर से नाराज़गी भी जाहिर की है.

राखी सावंत के पति आदिल के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज, कहा- ऐसे संबंध कई लड़कियों…

Advertisement