नई दिल्ली: यूट्यूब म्यूजिक यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही कंटेंट क्रिएटर्स को यूट्यूब म्यूजिक पर खुद का रेडियो स्टेशन चलाने की सुविधा मिलने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स अपनी खुद की रेडियो प्लेलिस्ट बनाकर उसे दूसरों के साथ शेयर कर सकेंगे।
यूट्यूब म्यूजिक पर पर्सनल रेडियो फीचर पहले से ही मौजूद है, लेकिन इसे अब तक सार्वजनिक तौर पर शेयर नहीं किया जा सकता था। इस नए अपडेट के बाद, यूजर्स अपनी पर्सनल रेडियो प्लेलिस्ट को पब्लिक कर सकेंगे और इसे अन्य लोगों के साथ शेयर भी कर सकेंगे। यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
रेडिट यूजर Rolan_Albarico ने अपने एक पोस्ट में इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यूट्यूब म्यूजिक के नए अपडेट के साथ यूजर्स अब अपने रेडियो प्लेलिस्ट को पब्लिक कर सकेंगे और लोग इसे दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे। इस नए फीचर को यूट्यूब म्यूजिक ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा, जिससे यूजर्स का अनुभव और भी बेहतर होगा।
अगर आप भी अपने पर्सनल रेडियो को पब्लिक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब म्यूजिक ऐप को अपडेट करना होगा। इसके बाद अपनी प्रोफाइल आइकन पर टैप करें, फिर सेटिंग में जाकर ‘प्राइवेसी एंड लोकेशन’ विकल्प चुनें। यहां आपको ‘Enable public personal radio’ का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप इसे ऑन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के बाद, आपका पर्सनल रेडियो पब्लिक हो जाएगा और आप इसे बाकी यूजर्स के साथ शेयर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम का ये नया फीचर Snapchat को देगा मात
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…