Advertisement
  • होम
  • टेक
  • घर बैठे Google से जीतें 25 लाख! बस करना होगा ये काम

घर बैठे Google से जीतें 25 लाख! बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली : कई बार हमारे आसपास ही कई मौके होते हैं जिनसे हम लखपति बन सकते हैं लेकिन इन्हें हम पहचान नहीं पाते हैं. गूगल और इंटरनेट की दुनिया में ऐसे कई मौके आपसे रोज टकराते भी होंगे हालांकि इनमें से अधिकांश फ्रॉड भी होते हैं लेकिन Google अब आपको लखपति बनने का अवसर […]

Advertisement
  • September 7, 2022 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कई बार हमारे आसपास ही कई मौके होते हैं जिनसे हम लखपति बन सकते हैं लेकिन इन्हें हम पहचान नहीं पाते हैं. गूगल और इंटरनेट की दुनिया में ऐसे कई मौके आपसे रोज टकराते भी होंगे हालांकि इनमें से अधिकांश फ्रॉड भी होते हैं लेकिन Google अब आपको लखपति बनने का अवसर दे रहा है. बस आपको बहुत छोटा सा काम करना है और अपना टैलेंट दिखाना है. आइए इस बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं.

करना होगा ये

दरअसल Google आपको लखपति बनने का चांस तो दे रहा है लेकिन आपको इसके लिए कंपनी की कोई खामी बतानी होगी. दरअसल कंपनी ने हाल ही में बग बाउंटी प्रोग्राम की घोषणा की है. यदि आप गूगल के ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर Google OSS में कोई खामी खोजते हैं तो आपको लगभग 25 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा. एक रिपोर्ट बताती है कि Google OSS में खामी खोजने वाले को कंपनी 31,337 डॉलर देने को तैयार है. इसे रुपयों में बदले तो लगभग 25 लाख रुपये तक का इनाम आप पा सकते हैं. हालांकि इनाम लेने के लिए आपको ओपन सोर्स प्रोजेक्ट में वल्नरेबिलिटी का पता लगाना होगा.

25 लाख रुपये जीतेंगे

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये रिवार्ड 100 डॉलर से लेकर 31337 डॉलर तक का हो एकता है. इनाम की राशि वल्नरेबिलिटी की सीरियसनेस पर निर्भर करती है. कंपनी ने अपने ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर वल्नरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम (OSS VRP) के लॉन्चिंग के समय इस प्रोग्राम की घोषणा की थी. गूगल ने बताया था कि रिवॉर्ड अनयूजवल या दिलचस्प खामी खोजने वाले व्यक्ति को ही दिया जाएगा. इसमें टॉप अवॉर्ड सेंसिटिव प्रोजेक्ट जैसे Bazel, Angular, Golang, Protocol buffers और Fuchsia में खामी खोजने के लिए दिए जाएंगे.

क्या है मुख्य समस्या?

बता दें, Google के OSS VRP का प्राइमरी फोकस सिक्योरिटी इशू है. इसमें सॉफ्टवेयर सप्लाई चेन को प्रभावित करने वाली खामी का इलाज किया जेगा. डिजाइन फ्लो या सिक्योरिटी फ्लो की वजह से क्रेडेंशियल या वीक पासवर्ड का एक्सपोज होने से रोकने के लिए कंपनी ने इस प्रोग्राम की शुरुआत की है. जानकारी के अनुसार इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आप रूल्स और प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा जानकारी पहले से पढ़ लें और फिर हैंकिंग की कोशिश करें इससे आपको मदद मिलेगी.

‘एकजुट है भारत, पाकिस्तान में शुरू करें ये अभियान’- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

Advertisement