Inkhabar logo
Google News
क्या अब टेक्नोलॉजी से पता चल जाएगा इंसान का मौत समय, भविष्यवाणी हुई सच

क्या अब टेक्नोलॉजी से पता चल जाएगा इंसान का मौत समय, भविष्यवाणी हुई सच

नई दिल्ली: आने वाले समय में तकनीक इतनी उन्नत हो जाएगी कि इंसानों की मृत्यु का अनुमान भी लगाया जा सकेगा। यह सुन कर भले ही भसोरा न हो, पर वैज्ञानिक मानते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से यह संभव हो सकता है। इस तकनीक को AI Death Calculator के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु कब हो सकती है।

AI Death Calculator क्या ?

हाल ही में लैंसेट डिजिटल हेल्थ में एक स्टडी प्रकाशित हुई, जिसमें इस AI Death Calculator का उल्लेख किया गया है। इसके अनुसार, एआई की मदद से हार्ट फेल होने की संभावना का पता लगाया जा सकता है। यूनाइटेड किंगडम की नेशनल हेल्थ सर्विस के दो अस्पतालों में इस कैलकुलेटर का परीक्षण भी जल्द शुरू किया जाएगा। बता दें इस कैलकुलेटर का असली नाम AIRE है, यानी AI-ECG Risk Estimator। इसका उद्देश्य दिल के काम बंद करने की संभावनाओं का आकलन करना है। AIRE की सटीकता 78 फीसदी बताई गई है, जिसका मतलब है कि यह 78 फीसदी मामलों में सही भविष्यवाणी करने में सक्षम है।

गंभीर बीमारियों की मिलेगी जानकारी

ब्रिटेन के जिन अस्पतालों में इस AI Death Calculator का परीक्षण होना है, वहां हजारों लोगों ने इसमें हिस्सा लेने की इच्छा जताई है। यह कैलकुलेटर न केवल दिल की बीमारियों का अंदाजा लगाएगा, बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों के बारे में भी जानकारी देगा, जिनका अनुमान लगाना डॉक्टरों के लिए कठिन होता है। वहीं इस AI Death Calculator को बनाने वाली कंपनी ने इसे बनाने के लिए 11.60 लाख मरीजों की ईसीजी रिपोर्ट का उपयोग किया है। यह कैलकुलेटर इन रिपोर्ट्स को आधार बनाकर किसी व्यक्ति की ईसीजी रिपोर्ट का विश्लेषण करता है और बताता है कि दिल कब तक खून पंप करता रहेगा।

इस तकनीक का परीक्षण सफल होने पर भविष्य में यह दिल की बीमारियों के समय पर निदान और उपचार में मददगार साबित हो सकता है। AI Death Calculator के माध्यम से समय रहते ही बीमारी की पहचान हो सकेगी, जिससे इलाज में सुधार होने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें: नागरिक पंजीकरण प्रणाली क्या है, जिसका मोबाइल ऐप अमित शाह ने लॉन्च किया? जानें इससे कैसे मिलेगी मदद

Tags

AI Death Calculatorai technologyHuman deathinkhabartechtech newsWhat is AI Death Calculator
विज्ञापन