Advertisement

आ रहा है Activa जैसे फीचर्स के साथ आएगा Honda का नया स्कूटर? इस बाइक को दे सकता है टक्कर!

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया एक नया मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने नए उत्पाद के लिए पेटेंट भी दाखिल किया है. होंडा ने NX125 को नए डिजाइन के साथ तैयार किया है। NX125 को सबसे पहले साल 2020 में चीन में लॉन्च किया गया था.   उपलब्ध नहीं […]

Advertisement
आ रहा है Activa जैसे फीचर्स के साथ आएगा Honda का नया स्कूटर? इस बाइक को दे सकता है टक्कर!
  • September 15, 2024 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया एक नया मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने नए उत्पाद के लिए पेटेंट भी दाखिल किया है. होंडा ने NX125 को नए डिजाइन के साथ तैयार किया है। NX125 को सबसे पहले साल 2020 में चीन में लॉन्च किया गया था.

 

उपलब्ध नहीं है

 

होंडा NX125 एक स्पोर्टी बाइक है, जिसमें Grazia Two-Anchor जैसा ही पावरट्रेन इस्तेमाल किया गया है। ग्राज़िया इस समय बाज़ार में उपलब्ध नहीं है. अगर होंडा का यह नया मॉडल भारतीय बाजार में पेश किया जाता है, तो इसका मुकाबला TVS Ntorq 125 से होगा। इसके साथ ही यह सुजुकी एवेनिस, यामाहा रे ZR 125 और अप्रिलिया SR 125 का भी प्रतिद्वंद्वी बन सकता है.

 

तीखे कोण देख सकते है

 

होंडा के इस नए स्कूटर के फ्रंट में आधुनिक डुअल-पॉड एलईडी हेडलैंप लगाए गए हैं, जो इंडिकेटर का भी काम करते हैं. इसके साथ ही इस स्कूटर में डुअल टोन के साथ हैंडल बार काउल, इंटीरियर पैनल और टेल सेक्शन लगाया गया है. आप इस स्कूटर के पूरे आकार में तीखे कोण देख सकते हैं.

 

कंपार्टमेंट दिए गए हैं

 

होंडा ने अपने इस नए स्कूटर को कई फीचर्स के साथ अपडेट किया है. इस स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है. इसके साथ ही फ्रंट में दो छोटे स्टोरेज कंपार्टमेंट दिए गए हैं. इस स्कूटर में अंडरसीट स्टोरेज भी मौजूद है. इस नए टू-व्हीलर में USB चार्जिंग पोर्ट भी लगाया गया है. इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 6 लीटर है.

 

बंद कर दिया गया

 

भारतीय बाजार में होंडा का केवल एक स्कूटर है – एक्टिवा 125। एक्टिवा 125 सीसी का स्कूटर है. कंपनी ने Grazia को भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया था, लेकिन इस स्कूटर की बिक्री कम होने के कारण इसे बंद कर दिया गया. एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से एक है। देखना यह होगा कि यह नया मॉडल भारत आता है तो लोगों को कितना पसंद आता है.

ये भी पढ़ें: आ गया एक्सचेंज ऑफर… iPhone 16 खरीदने पर मिल रही 32,200 रुपये की छूट

Advertisement