नई दिल्ली: एलन मस्क के हाथ में ट्विटर के जाने के बाद से Mastodon खूब चर्चा में है. कई लोगों का कहना है कि Mastodon, ट्विटर की जगह ले लेगा. आइए जानते हैं कि आखिर Mastodon इतना क्यों चर्चा में है?
एलन मस्क के हाथ में Twitter के जाने के बाद से हर कोई अपने ढंग से उनका विरोध कर रहा है। ट्विटर का मालिक बनने के बाद मस्क ने कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाला है। इनके अलावा उन्होंने ब्लू टिक को भी शुल्क निर्धारित कर दिया है. पहले ब्लू टिक कैटेगरी के हिसाब से प्राप्त होता था लेकिन अब कोई भी मासिक शुल्क देकर ब्लू टिक हासिल सकता है।
Mastodon भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट है जो काफी हद तक Twitter की तरह दिखता है। इसमें भी अन्य सोशल मीडिया की तरह हैशटैग का प्रयोग होता है. Twitter और Facebook का कंट्रोल जहां एक कंपनी के मालिक के हाथ में है. आपको बता दें कि Mastodon को वॉलंटियर चलाते हैं। Mastodon को एक साथ हजारों कंप्यूटर सर्वरों से शामिल किया गया है. जर्मन युवा प्रोग्रामर, यूजेन रोचको ने 6 साल पहले Mastodon को आविष्कार किया था।
सोमवार को Mastodon के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1,028,362 तक पहुंच गई है, हालांकि यह फेसबुक और ट्विटर के मुकाबले बहुत कम है. ट्विटर के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 238 मिलियन से अधिक है. जबकि फेसबुक के पास डेली एक्टिव यूजर्स 1.98 बिलियन के करीब है. एलन मस्क के मालिक बनने से पहले Mastodon पर डेली हर घंटे 60-80 नए यूजर्स आ रहे थे, लेकिन अब प्रतिदिन घंटे 3,568 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं।
पहली नजर में Mastodon आपको ट्विटर की तरह ही लगेगा। इसमें लाइक और हार्ट इमोजी के जगह पर स्टार इमोजी है जो कि लाइक के लिए है। इसके अलावा इसमें किसी पोस्ट को फेवरेट मार्क की तरह भी किया जा सकता है. साथ ही अन्य प्लेटफॉर्म पर आसानी से शेयर भी किया जा सकता है। इसमें फोटो, वीडियो, टेक्स्ट आदि को शेयर करने की सुविधा है।
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…