नई दिल्ली: व्हाट्सएप ग्रुप चैट से लेफ्ट होने वाले मेंबर्स की जानकारी देने वाले फीचर See Past Participants पर काम कर रही है. इससे 60 दिन के अंदर ग्रुप लेफ्ट करने वाले मेंबर्स की जानकारी मिल सकेगी
व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रुप चैट को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए कई नए अपडेट लॉन्च किए हैं. व्हाट्सएप कंपनी ने ग्रुप चैट के मेंबर्स को सबसे बड़ा तोहफा ग्रुप में एड होने वाली संख्या में बढ़ोत्तरी करके दिया था. व्हाट्सएप ने ग्रुप चैट में अधिकतम मेंबर्स की संख्या 100 से बढ़ाकर 512 कर दिया है. साथ ही कोरोना काल के दौरान व्हाट्सएप ने वीडियो कॉलिंग को लेकर भी नया अपडेट किया था, जिसमें यूजर्स को ग्रुप में वीडियो कॉलिंग की नए सुविधा दी गई थी.
नए सुविधाओं में अपडेट की बात करें तो व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट होने वाले मेंबर्स की जानकारी देने वाले फीचर See Past Participants पर पूर्ण रुप से काम कर रही है. इस फीचर की मदद से 60 दिन के भीतर ग्रुप लेफ्ट करने वाले मेंबर्स की जानकारी प्राप्त हो सकेगी. इसमें यूजर्स को एक अलग से सर्च बॉक्स दिखाई देगा जिससे ग्रुप में बैन यूजर्स की लिस्ट भी देख सकेंगे. यह फीचर्स उन यूजर्स के लिए शानदार है जो ग्रुप की लंबी चैट को पढ़ने से बचते हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन की पॉवर पर भी काम कर रहा है, जिसके लिए व्हाट्सएप एक नए फीचर लाने जा रहा है. इसके बाद ग्रुप एडमिन किसी भी वॉट्सऐप मैसेज को आसानी से ग्रुप में डिलीट कर पाएंगे. इस नए फीचर के बारे में व्हाट्सएप के फीचर को ध्यान रखने वाले WABetaInfo ने जानकारी दी है. इस नए फीचर के बाद ग्रुप एडमिन का ग्रुप पर कंट्रोल बढ़ जाएगा, क्योंकि कई बार मेंबर्स ग्रुप की गाइडलाइस से अलग हटकर मैसेज पोस्ट कर देते हैं, पर इस फीचर्स के सहायता से ग्रुप एडमिन उसको आसानी हटा सकेंगे. हालांकि अभी केवल मैसेज पोस्ट करने वाला ही मैसेज डिलीट कर सकता है. अनुमान है कि व्हाट्सएप इस नए फीचर को जल्द ही आपके सामने पेश कर सकता है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…