नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में आए दिन यूज़र्स की सुविधा के लिए कोई ना कोई बदलाव होता रहता है. व्हाट्सएप लगातार अपने फीचर्स में बदलाव कर रहा है इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप ने अपना एक और शानदार फीचर रोलआउट कर दिया है. इस फीचर की मदद से अब […]
नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में आए दिन यूज़र्स की सुविधा के लिए कोई ना कोई बदलाव होता रहता है. व्हाट्सएप लगातार अपने फीचर्स में बदलाव कर रहा है इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप ने अपना एक और शानदार फीचर रोलआउट कर दिया है. इस फीचर की मदद से अब आप एक ही मोबाइल नंबर का उपयोग कर चार अलग-अलग डिवाइस में व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं. मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग ने खुद इस बात की जानकारी दी है जहां उन्होंने मंगलवार को अपने फेसबुक पोस्ट में इस नए फीचर के बारे में बताया है. मार्क जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं।
अब मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद व्हाट्सएप के नए फीचर को लेकर घोषणा की है तो ये ख़ास भी होने वाला है. जकरबर्ग की फेसबुक पोस्ट की बात करें तो उसमें लिखा है, ‘आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं।” बता दें कि इस फीचर को पहले बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था, लेकिन अब सभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।’ दरअसल अब ‘कम्पेनियन मोड’ फीचर को व्हाट्सएप ने रोलआउट कर दिया है जिसकी मदद से यूजर्स को मल्टी-डिवाइस का सपोर्ट मिलेगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को एक ही व्हाट्सएप अकाउंट से दूसरे डिवाइस में भी एक्सेस मिल जाएगा.
बता दें, इस नए फीचर में प्रत्येक लिंक्ड डिवाइस स्वतंत्र रूप से काम करेगा. जब प्राइमरी डिवाइस पर कोई नेटवर्क एक्सेस नहीं होगा तो भी यूज़र्स सेकेंडरी डिवाइस पर अकाउंट एक्सेस पाएंगे. मैसेज रिसीव करने से लेकर यूजर्स मैसेज भेज भी सकेंगे। हालांकि ध्यान दिए जानी वाली बात ये है कि प्राइमरी डिवाइस लंबे समय तक इन एक्टिव रहता है तो ऑटोमेटिक रूप से सभी सेकेंडरी डिवाइस से व्हाट्सएप लॉग आउट हो जाएगा। ऐसा नहीं होता तो आप एक साथ एक ही आईडी को चार अतिरिक्त डिवाइस में चार स्मार्टफोन या पीसी और टैबलेट के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।