वॉट्सऐप यूजर Alert! इस मोबाइल नंबर से आने वाले कॉल का न दें जवाब, भारत सरकार ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली। भारत संचार मंत्रालय यानी मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के तहत टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से भारतीय नागरिकों को वॉट्सऐप पर आने वाले कॉल को लेकर सचेत किया गया है। ऐसे में अगर आप भी एक वॉट्सऐप यूजर हैं तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि आपको टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से किसी भी तरह का कोई वॉट्सऐप कॉल आता है तो यह एक फ्रॉड कॉल हो सकती है। इन दिनों ऐसा देखा जा रहा है कि साइबर अपराधी नागरिकों को एक नए तरीके से स्कैम का शिकार बना रहे हैं।

वॉट्सऐप कॉल के जरिए हो रहा स्कैम

दरअसल, इन दिनों स्कैमर्स लोगों को उनके वॉट्सऐप नंबर पर कॉल कर रहे हैं। जिसमें बताया जाता है कि ये कॉल यूजर को टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से किया जा रहा है। स्कैमर्स कॉल कर के यूजर्स को डरा रहे हैं कि उनका मोबाइल नंबर डिसकनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, स्कैमर्स नागरिकों को झूठ बोलकर भी डरा रहे हैं कि उनका मोबाइल नंबर किसी प्रकार के गैर-कानूनी काम में इस्तेमाल हो रहा है। जिसके बाद स्कैमर्स यूजर से टेलीकॉम डिपार्टमेंट के नाम पर पर्सनल जानकारियां मांग कर उनके साथ पैसों से जुड़े फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं।

इस नंबर से रहें सावधान

इस तरह के बढ़ते स्कैम को देखते हुए टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने यह साफ किया है कि किसी भी मोबाइल यूजर को भारत सरकार की तरफ से इस प्रकार का कॉल नहीं किया जा रहा है। ऐसे में मोबाइल यूजर किसी भी विदेशी नंबर जैसे +92-xxxxxxxxxx से आने वाले वॉट्सऐप कॉल्स से सचेत रहें।

यहां करें शिकायत

इसके अलावा टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने ये भी जानकारी दी है कि देश के नागरिक वॉट्सऐप कॉल पर हुए किसी भी तरह के फ्रॉड को रिपोर्ट करने के लिए भारत सरकार का चक्षु पोर्टल (Chakshu-Report Suspected Fraud Communications) का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, मोबाइल यूजर संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi portal) पर जाकर भी अपने मोबाइल कनेक्शन से जुड़े अपडेट ले सकते हैं।

किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड के लिए लोग साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1920 पर कॉल करके संपर्क कर कर सकते हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक साइट www.cybercrime.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

 

Tags

Department of TelecommunicationDoTDoT Latest NewsDoT NewsDoT warningGovernment issues warninginkhabarkhabrein apke kaam kiMinistry of CommunicationMinistry of Communication Latest News
विज्ञापन