नई दिल्ली. WhatsApp Upcoming Features: सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर यूजर्स को अब जल्द ही नए 5 फीचर मिलने जा रहे हैं. जिसमें व्हाट्सएप जल्द ही फिंगरप्रिंट लॉक (fingerprint lock), स्टिकर इंटीग्रेशन (stickers integration), स्टेटस के लिए 3D टच एक्शन आदि की नई सुविधाएं यूजर्स को देने जा रहा है. ये फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. आइए बताते हैं आपको व्हाट्सएप के इन नए फीचर्स के बारे में जो इस प्रकार हैं.
एंड्रॉइड और iOS के लिए आगामी व्हाट्सएप फीचर
1. व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक फीचर: जो लोग अपने व्हाट्सएप चैट को दोस्तों की जासूसी करने से बचाना चाहते हैं, उनके लिए जल्द ही ऐसा होगा कि वह पूरे ऐप को लॉक कर सकेंगे. व्हाट्सएप जल्द ही ऑथेंटिकेशन फीचर पेश करने वाला है जहां यूजर्स फिंगरप्रिंट फीचर को इनेबल कर पाएंगे. यूजर्स को हर बार ऐप खोलते समय अपने फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा. यह फीचर आने वाले कुछ महीनों में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए और इसके अलावा iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
2. व्हाट्सएप WhatsApp में एक नया बेहतर ऑडियो पिकर आने वाला है, जिसमें यूजर ऑडियो फाइल्स को भेजने से पहले इसका प्रिव्यू कर सकेंगे.
3. स्टिकर इंटीग्रेशन: अपडेट के बाद, स्टिकर इंटीग्रेशन फीचर उपयोगकर्ताओं को अपने व्हाट्सएप चैट पर स्टिकर साझा करने के लिए एक तृतीय-पक्ष ऐप का उपयोग करने की अनुमति देगा. और इस नए टूल का उपयोग करने वाला पहला कीबोर्ड GBoard होगा.
4.WhatsApp पर भी डार्क मोड फीचर आने वाला है. इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स लो लाइट में भी कर सकते हैं. इससे आंखों पर स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू रेज का बुरा असर नहीं पडे़गा. इस फीचर से यूजर्स को काफी फायदा होगा.
5.रिप्लाई प्राइवेटली: यह सुविधा आपको ग्रुप चैट के दौरान किसी व्यक्ति को निजी रूप से उत्तर देने की अनुमति देगी. इस मैसेज को सिर्फ सेंडर और प्राइवेट रिसीवर ही देख पाएंगे.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…