टेक: क्या आप भी अपनी WhatsApp चैट को रखना चाहते हैं सेफ, ऐसे करें लॉक

नई दिल्ली: WhatsApp चैट को बेहद पर्सनल माना जाता है. कोई भी नहीं चाहता कि कोई उसकी पर्सनल WhatsApp चैट को देखे. ऐसे में कई बार आपकी पर्सनल चैट WhatsApp लीक होने से मुश्किलें भी बढ़ जाती है. ऐसे में हर कोई चाहेगा कि उसके पर्सनल WhatsApp चैट पर ताला यानी लॉक लगा हो, और […]

Advertisement
टेक: क्या आप भी अपनी WhatsApp चैट को रखना चाहते हैं सेफ, ऐसे करें लॉक

Amisha Singh

  • August 10, 2022 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: WhatsApp चैट को बेहद पर्सनल माना जाता है. कोई भी नहीं चाहता कि कोई उसकी पर्सनल WhatsApp चैट को देखे. ऐसे में कई बार आपकी पर्सनल चैट WhatsApp लीक होने से मुश्किलें भी बढ़ जाती है. ऐसे में हर कोई चाहेगा कि उसके पर्सनल WhatsApp चैट पर ताला यानी लॉक लगा हो, और अपनी पर्सनल चैट को सिर्फ वही शख्स देख सकें. हालांकि बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि WhatsApp चैट पर लॉक लगाया जा सकता है. कैसे? यह आपको हम बताते हैं.

कैसे करें WhatsApp चैट को लॉक

Android फोन की बात करें तो इसमें WhatsApp चैट को लॉक करने के लिए Google Play Store पर कई सारे ऐप्स हैं. इसके लिए उनकी मदद ली जा सकती है. यहां हम आपको ऐसे ही एक ऐप के बारे में बता रहे हैं. सबसे पहले आप Google Play Store से Chat Lock For Whatsapp ऐप को डाउनलोड कर लें. इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ऐप आपसे Accessibility और बैटरी Optimisation की परमिशन मांगेगा. उसे परमिशन दे दें.

फॉलो करें ये स्टेप्स

-इसके बाद आप ऐप पर एक पासवर्ड यानी पिन कोड सेट कर लें. इसे दो बार एंटर करके कंफर्म करना पड़ेगा जैसा कि आप ऑनलाइन बैंकिंग या जीमेल पर पासवर्ड सेट करने के लिए करते हैं.

– अब आप इस ऐप में उन लोगों के चैट्स को लॉक कर सकते हैं, जिन्हें आप सुरक्षित रखना चाहते हैं.

– ऐसा करने के बाद जब भी वह कांटेक्ट आपको मैसेज करेगा तो ये ऐप उसे देखने के लिए पासवर्ड एंटर करने के लिए कहेगा नहीं तो ऐप मैसेज शो नहीं करेगा.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Advertisement