नई दिल्ली: आज के डिजिटल युग में WhatsApp हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। दोस्तों और परिवार से जुड़े रहने से लेकर ऑफिस के काम तक, इस ऐप का खूब इस्तेमाल होता है। लेकिन व्हाट्सऐप पर लगातार फोटो, वीडियो, फाइल्स और मैसेज आने से फोन का स्टोरेज जल्दी भर जाता है। इसी कारण यूज़र्स को नई फाइल्स डाउनलोड करने में दिक्कत होने लगती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो इन ट्रिक्स फॉलो करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है.
WhatsApp में Manage Storage नाम से एक इनबिल्ट फीचर है, जो स्टोरेज खाली करने में मदद करता है। इसे एक्सेस करने के लिए WhatsApp की Settings > Storage and Data > Manage Storage में जाएं। यहां आपको बड़ी फाइल्स और बार-बार फॉरवर्ड हुए मैसेज दिखेंगे। आप इन्हें चुनकर आसानी से डिलीट कर सकते हैं।
मीडिया फाइल्स का ऑटो-डाउनलोड स्टोरेज जल्दी भरने की एक बड़ी वजह है। इसे बंद करने के लिए Settings > Storage and Data > Media Auto-Download पर जाएं और सभी ऑप्शंस को “No Media” पर सेट करें। इससे फाइल्स तभी डाउनलोड होंगी जब आप खुद उन्हें डाउनलोड करना चाहे।
ग्रुप्स में शेयर होने वाले फोटो और वीडियो अक्सर फोन का स्टोरेज भर देते हैं। इसे रोकने के लिए किसी भी ग्रुप की चैट खोलें, ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और Media Visibility को No पर सेट कर दें।
जरूरी फाइल्स और मीडिया को क्लाउड जैसे Google Drive या iCloud पर सेव करें। इससे आप इन फाइल्स को फोन से डिलीट कर सकते हैं और स्टोरेज खाली हो जाएगा। इसके अलावा पुरानी और जो चैट्स ज़रूरी न हो उसे डिलीट करने की आदत डालें। यह स्टोरेज मैनेजमेंट का सबसे आसान तरीका है। इन ट्रिक्स को फॉलो करने से आप अपना व्हाट्सऐप स्टोरेज बार-बार फुल होने से बचा सकते है.
ये भी पढ़ें: OnePlus जल्द लॉन्च करेगा नया टैबलेट, जानें फीचर्स और कीमत
ड्राई फ्रूट्स हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता हैं. काजू, बादाम, अखरोट और किशमिश…
फिल्म'पुष्पा 2' अब सबको पछाड़ रही है। छोटे हों या बड़े एक्टर्स... इस फिल्म के…
ओडिशा में एक लड़की से बलात्कार करने वाला आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आया।…
बिहार कांग्रेस के सचिव प्रभारी शाहनवाज आलम ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, ''बिहार…
ICC के नए चेयरमैन जय शाह ने अपने कार्यकाल की शुरुआत क्रिकेट को विश्व स्तर…
पूजास्थल कानून की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार…