Advertisement

WhatsApp: अब WhatsApp प्राइवेट चैट पर रहेगा पक्का लॉक, सीक्रेट कोड से होगा अनलॉक

नई दिल्ली। आज मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप(WhatsApp) के यूजर्स दुनिया भर में बड़ी तादात में हैं। अगर ऐसे में आप इसका इस्तेमाल प्राइवेट चैट के लिए करते हैं तो इसके चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल भी जरूर कर रहे होंगे। दरअसल, लॉक्ड चैट को फोन का पासवर्ड एंटर करने के साथ आसानी न […]

Advertisement
WhatsApp: अब WhatsApp प्राइवेट चैट पर रहेगा पक्का लॉक, सीक्रेट कोड से होगा अनलॉक
  • April 1, 2024 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। आज मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप(WhatsApp) के यूजर्स दुनिया भर में बड़ी तादात में हैं। अगर ऐसे में आप इसका इस्तेमाल प्राइवेट चैट के लिए करते हैं तो इसके चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल भी जरूर कर रहे होंगे। दरअसल, लॉक्ड चैट को फोन का पासवर्ड एंटर करने के साथ आसानी न खोला जा सके इसके लिए कंपनी की तरफ से सीक्रेट कोड की सुविधा दी जाती है। लेकिन बहुत जल्द आप अपने प्राइवेट चैट को वॉट्सऐप लिंक्ड डिवाइस में भी सुरक्षित रख सकेंगे।

सुरक्षित रहेगी प्राइवेट चैट

यूं तो वॉट्सऐप(WhatsApp) अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स अपडेट करता ही रहता है। अब इसी कड़ी में वॉट्सऐप के हर अपडेट की जानकारी देने वाली वेहसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, बहुत ही जल्द वॉट्सऐप यूजर्स के लिए वॉट्सऐप लिंक्ड डिवाइस पर भी प्राइवेट चैट को सुरक्षित रखने की सुविधा मिलेगी।

कैसे काम करेगा नया फीचर

इस रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही वॉट्सऐप लिंक्ड डिवाइस में प्राइवेट चैट को ओपन करने की कोशिश की जाएगी, स्क्रीन पर सीक्रेट कोड को लेकर एक प्रॉम्प्ट नजर आ जाएगा। इस प्रॉम्प्ट में यूजर को सीक्रेट कोड सेट अप करने की सलाह दी जाएगी। इस सीक्रेट कोड को पहले प्राइमरी डिवाइस में सेटअप करना होगा, इसके बाद ही लिंक्ड डिवाइस में कोड की जानकारी के साथ चैट ओपन हो सकेगी।

ये यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल

बता दें कि वॉट्सऐप के इस नए फीचर को एंड्रॉइड बीटा अपडेट वर्जन 2.24.8.4 में लाया गया है। यह अपडेट बीटा यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि अभी वॉट्सऐप के इस नए फीचर पर काम चल रहा है। ऐसे में जल्द ही इस नए फीचर को लाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप यूजर Alert! इस मोबाइल नंबर से आने वाले कॉल का न दें जवाब, भारत सरकार ने जारी की चेतावनी

 

Advertisement