Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Whatsapp New Feature: एक नंबर से कई फोन में चला फाएंगे वॉट्सऐप, देखने को मिलेंगे कई धांसू फीचर

Whatsapp New Feature: एक नंबर से कई फोन में चला फाएंगे वॉट्सऐप, देखने को मिलेंगे कई धांसू फीचर

Whatsapp New Feature: मैसेजिंग सर्विस ऐप वॉट्सऐप नए फीचर्स को लाने की तैयारी कर रहा है. वॉट्सऐप लंबे वक्त से मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट फीचर पर काम कर रहा है और इसकी मदद से एक ही नंबर से कई डिवाइसेज पर वॉट्सऐप चलाया जा सकेगा. इस आर्टिकल में वॉट्सऐप के नए फीचर्स को लेकर पूरी जानकारी दी गई है.

Advertisement
Whatsapp New Feature
  • July 23, 2020 11:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Whatsapp New Feature: मेसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप पर फिलहाल यूजर्स एक नंबर से एक ही फोन में अकाउंट बना पाते हैं लेकिन जल्द ही कमाल का फीचर मिलने वाला है. वॉट्सऐप लंबे वक्त से मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट फीचर पर काम कर रहा है और इसकी मदद से एक ही नंबर से कई डिवाइसेज पर वॉट्सऐप चलाया जा सकेगा. अब तक सामने आए लीक्स के अलावा WABetaInfo की ओर से भी इससे जुड़े डीटेल्स शेयर किए गए हैं. सामने आया है कि इसकी मदद से यूजर्स चार डिवाइसेज को एक ही अकाउंट से लिंक कर पाएंगे.

वॉट्सऐप में होने वाले बदलावों और अपडेट्स को मॉनीटर करने वाली साइट WABetaInfo की ओर से इस फीचर की जानकारी दी गई है. सामने आया है कि ऐप में यूजर्स को अलग से एक सेक्शन Linked Devices का मिलेगा. इसमें दिखेगा कि यूजर किन डिवाइस में उस नंबर से वॉट्सऐप इस्तेमाल कर रहा है. यह नया सेक्शन ऐप के मैन्यू में आएगा और इसे टॉप राइट में दिखने वाले तीन डॉट्स पर टैप कर ऐक्सेस किया जा सकेगा.

नए सेक्शन में ना सिर्फ यूजर्स को नया डिवाइस लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा बल्कि पहले से लिंक किए गए डिवाइस भी नजर आएंगे. साथ ही टेंप स्टैम्प के साथ दिख जाएगा कि उस डिवाइस पर वॉट्सऐप आखिरी बार कब ऐक्टिव था. मल्टी डिवाइस सपॉर्ट के अलावा कंपनी एडवांस्ड सर्च मोड पर भी काम कर रही है. ऐंड्रॉयड ऐप पर यूजर्स को बहुत जल्द नया यूजर इंटरफेस भी देखने को मिल सकता है.

WABetaInfo को ये फीचर्स ऐप के ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.20.196.8 में देखने को मिले हैं. फिलहाल ये नए फीचर्स डिवेलपमेंट में हैं, इसलिए बीटा यूजर्स के लिए भी अभी रोलआउट नहीं किए गए हैं. पिछले महीने सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि वॉट्सऐप को अलग-अलग डिवाइसेज में चलाने के लिए Wi-Fi Sync की जरूरत पड़ सकी है.

https://www.youtube.com/watch?v=iEcdfJAiaEw

Redmi 8 Smartphone New Price: शाओमी के पापुलर बजट स्मार्टफोन Redmi 8 पर बड़ी अपडेट, फिर बढ़ी कीमत

Apple Remove Charger Earpods From iPhone: चार्जर और इयरफोन्स के बिना ही आ सकता है नया iPhone, इस साल होगा लॉन्च

Tags

Advertisement